Samachar Nama
×

मीरा-भायंदर जमीन घोटाले में एसआईटी जांच की मांग, किरीट सोमैया ने सीएम फडणवीस को लिखा पत्र

मुंबई, 10 जनवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र की पूर्व डीजीपी रश्मि शुक्ला की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को एक घोटाले में फंसाने की साजिश रची गई थी। इस मामले को लेकर महाराष्ट्र भाजपा के नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने सीएम देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा है।
मीरा-भायंदर जमीन घोटाले में एसआईटी जांच की मांग, किरीट सोमैया ने सीएम फडणवीस को लिखा पत्र

मुंबई, 10 जनवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र की पूर्व डीजीपी रश्मि शुक्ला की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को एक घोटाले में फंसाने की साजिश रची गई थी। इस मामले को लेकर महाराष्ट्र भाजपा के नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने सीएम देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा है।

उन्होंने मांग की है कि इस पूरे मामले की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम के जरिए हो।

किरीट सोमैया ने कहा कि मीरा-भायंदर जमीन घोटाले के मामले में फडणवीस और अन्य भाजपा नेताओं को 2020 से 2022 तक झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश की गई। उनका आरोप है कि उस समय के मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे और अन्य अधिकारियों ने फर्जी और मनगढ़ंत सबूत तैयार किए।

उन्होंने लिखा कि इसी तरह ठाकरे सरकार के समय भी उनके खिलाफ झूठे सबूत पेश करके उन्हें फंसाने की कोशिश की गई। पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने उन्हें 2024 में मीरा-भायंदर फर्जी अर्बन मैक्सिमम लैंड एक्विजिशन एक्सटॉर्शन केस में फंसाने की कोशिश की थी। किरीट सोमैया ने अनुरोध किया है कि इस पूरे मामले की जांच एसआईटी या फिर चीफ सेक्रेटरी के माध्यम से कराई जाए।

दूसरी ओर, पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने आईएएनएस से टेलीफोन पर बातचीत में कहा कि रश्मि शुक्ला की रिपोर्ट पर फिलहाल वह कुछ नहीं कहना चाहते। बीएमसी चुनाव में राजनीतिक फायदा उठाने के लिए ये मुद्दा उठाया गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि इस मसले पर तत्कालीन सीएम का रुख सामने आना चाहिए। उनके बयान के बाद ही वह अपनी भूमिका स्पष्ट करेंगे।

इस पूरे मामले ने महाराष्ट्र की सियासत में हलचल पैदा कर दी है। भाजपा इसे अपने नेताओं के खिलाफ साजिश बता रही है, जबकि मामले के अन्य पहलुओं पर फिलहाल कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है।

--आईएएनएस

पीआईएम/वीसी

Share this story

Tags