मसूरी में अचानक बदला मौसम, बादलों की चादर में लिपटी पहाड़ों की रानी
मसूरी, 3 जनवरी (आईएएनएस)। पहाड़ों की रानी मसूरी में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। मसूरी घने बादलों की आगोश में नजर आ रही है, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। ठंडी हवाओं के चलने से लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास होने लगा है। हालात ऐसे हो गए हैं कि स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है।
शहर में ठंड से बचने के लिए लोग अलाव जला रहे हैं, वहीं होटल और होमस्टे में हीटर की मांग बढ़ गई है। मसूरी के बाजारों में भी गर्म कपड़ों की खरीदारी तेज हो गई है। अचानक बदले मौसम ने रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित किया है, लेकिन पर्यटकों के चेहरों पर इस मौसम को लेकर खास उत्साह देखने को मिल रहा है।
देश-विदेश से मसूरी पहुंचे पर्यटक ठंडे मौसम और बादलों के बीच घूमने का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। केम्पटी फॉल, गन हिल, मॉल रोड और लाल टिब्बा जैसे पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की अच्छी-खासी भीड़ देखी जा रही है। कई पर्यटकों का कहना है कि अगर इसी तरह मौसम बना रहा तो मसूरी में बर्फबारी का नजारा देखने को मिल सकता है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यदि मौसम में यह ठंडक और बढ़ी तो आने वाले समय में बारिश और बर्फबारी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि, मौसम विभाग ने इस संबंध में सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस बार दिसंबर महीने में सामान्य से कम बारिश हुई है, जिसके कारण मौसम अपेक्षाकृत शुष्क बना रहा। विभाग के अनुसार, जनवरी के पहले सप्ताह में मौसम में बदलाव की संभावना जरूर है, लेकिन फिलहाल बर्फबारी के लिए अनुकूल तापमान और परिस्थितियां पूरी तरह नहीं बनी हैं।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जब तक क्षेत्र में अच्छी बारिश नहीं होती, तब तक बर्फबारी की संभावना भी कम रहती है।
उन्होंने बताया कि तापमान में गिरावट जरूर आई है, लेकिन बर्फबारी के लिए जरूरी नमी अभी पर्याप्त नहीं है। आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर मौसम में और बदलाव देखने को मिल सकता है।
फिलहाल मसूरी में ठंड का असर लगातार बढ़ रहा है और लोग गर्म कपड़ों व हीटर का सहारा लेकर ठंड से बचाव कर रहे हैं, जबकि पर्यटक इस सुहावने और ठंडे मौसम का आनंद ले रहे हैं।
--आईएएनएस
एमएस/डीएससी

