मणिशंकर अय्यर पर बोले योगेंद्र चंदोलिया, ऐसी भाषा और बयान केवल छुटभैया नेता ही दे सकते हैं
नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के हिंदू, हिंदुत्व और भगवान श्रीराम को लेकर दिए गए बयान पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने आलोचना करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम हमारे आदर्श हैं और एक नेक इंसान के रूप में उनके सिद्धांतों को करोड़ों लोग मानते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की भाषा और बयान केवल छुटभैया नेता ही दे सकते हैं।
उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा की सदस्यता को लेकर टिप्पणी करते हुए जिस तरह से भगवान श्रीराम का जिक्र किया गया है, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि उनका अपमान किया जा रहा है। इस तरह की भाषा और बयान केवल छुटभैया नेता ही दे सकते हैं और इससे देश की भावनाओं को ठेस पहुंचती है।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जल्द ही राम मंदिर दर्शन करने के बयान पर योगेंद्र चंदोलिया ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राम मंदिर की स्थापना को काफी समय बीत चुका है और अब राहुल गांधी वहां जाने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका स्वागत है, क्योंकि आखिरकार हर व्यक्ति भगवान राम के चरणों में जाना चाहता है। हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि राहुल गांधी की आस्था भगवान श्रीराम में नहीं, बल्कि अन्य धार्मिक स्थलों में अधिक दिखाई देती है और राम मंदिर जाना केवल एक औपचारिकता प्रतीत होती है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें, चाहे उन्हें देर से ही सही, लेकिन वे राम के मार्ग पर आएं।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अगले 20 से 25 वर्षों तक राजनीति में बने रहेंगे। जब तक राहुल गांधी राजनीति में रहेंगे, कांग्रेस का पतन होता रहेगा। उनके अनुसार, आने वाले 25 वर्षों में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की वजह से कांग्रेस पार्टी पूरी तरह समाप्ति की ओर बढ़ सकती है।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हत्याओं के मुद्दे पर भी योगेंद्र चंदोलिया ने गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान जैसे देशों में भी अल्पसंख्यक हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं, जो बेहद दुखद है। उन्होंने याद दिलाया कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) की बात कर रहे थे, तब कई विपक्षी दल धरने पर बैठकर इसका विरोध कर रहे थे, जबकि सीएए से किसी भी मुस्लिम समुदाय को कोई नुकसान नहीं होने वाला था। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के मुद्दे पर भारत सरकार को आगे बढ़कर ठोस बातचीत और कदम उठाने चाहिए।
इसके साथ ही योगेंद्र चंदोलिया ने गिग वर्कर्स की सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा 10 मिनट में डिलीवरी की समय सीमा खत्म करने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि 10 मिनट में डिलीवरी देने की होड़ में गिग वर्कर्स अपनी जान जोखिम में डालते थे, जिसके कारण कई दुर्घटनाएं भी हुईं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार ने सर्वे और अध्ययन के बाद यह फैसला लिया है, क्योंकि सरकार कभी भी नौकरी या रोजगार छीनना नहीं चाहती, बल्कि रोजगार के अवसर बढ़ाने में विश्वास रखती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार इस विषय पर आगे भी अध्ययन कर कोई व्यावहारिक और संतुलित फॉर्मूला जरूर लेकर आएगी, जिससे गिग वर्कर्स की सुरक्षा के साथ रोजगार भी सुरक्षित रह सके।
--आईएएनएस
एएसएच/डीकेपी

