Samachar Nama
×

हिंदुओं के प्रति जागरूक हो रहीं सीएम ममता बनर्जी: संजय कुमार झा

पटना, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा सिलीगुड़ी में प्रदेश के सबसे बड़े महाकाल मंदिर का आधारशिला रखने को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। इस पर बिहार सरकार के मंत्री संजय कुमार झा ने मंगलवार को अपनी प्रतिक्रिया दी।
हिंदुओं के प्रति जागरूक हो रहीं सीएम ममता बनर्जी: संजय कुमार झा

पटना, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा सिलीगुड़ी में प्रदेश के सबसे बड़े महाकाल मंदिर का आधारशिला रखने को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। इस पर बिहार सरकार के मंत्री संजय कुमार झा ने मंगलवार को अपनी प्रतिक्रिया दी।

दरअसल, ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी शासित पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर विवाद जारी है। टीएमसी से निष्कासित विधायक हुमायूं कबीर के राज्य में बाबरी मस्जिद बनवाने की चर्चा काफी समय से चल रही है। अब इसी बीच सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को राज्य में सबसे बड़े महाकाल मंदिर के निर्माण को लेकर घोषणा की है। उन्होंने ऐलान किया है कि सिलीगुड़ी में महाकाल मंदिर की आधारशिला जनवरी के दूसरे सप्ताह में रखी जाएगी।

बिहार सरकार के मंत्री संजय कुमार सिंह ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "अगर ममता बनर्जी ने हिंदू और सनातन के प्रति ऐसा सकारात्मक सोच रखा है, तो उन्होंने पूरे जीवनकाल में पहली बार अच्छा निर्णय लिया है। हम इसका स्वागत करते हैं और उनको धन्यवाद देते हैं। अगर महाकाल मंदिर की स्थापना होती है तो निश्चित रूप से हिंदू संस्कृति के लिए यह बहुत ही अच्छी बात होगी। ममता बनर्जी को सद्बुद्धि आ गई है, जिसके कारण वे हिंदुओं के प्रति जागरूक हो रही हैं और ऐसा निर्णय ले रही हैं।"

उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने सत्ता में आने पर घुसपैठियों को वापस भेजने की बात कही थी। संजय कुमार सिंह ने कहा, "वहां की जनता को वैसी सरकार नहीं चाहिए जो प्रदेश में घुसपैठियों को घुसाने का कार्य कर रहे हैं। इस देशद्रोह में टीएमसी और कांग्रेस शामिल हैं। लोग एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) सरकार को चुनेंगे, जो घुसपैठियों को बाहर निकालने का काम करेगी। देश के बजट का आधा हिस्सा वहां चला जा रहा है, जिससे आर्थिक नुकसान हो रहा है। घुसपैठियों को बढ़ावा देना बहुत गलत बात है और इससे संविधान के ऊपर खतरा है।"

--आईएएनएस

एससीएच/डीकेपी

Share this story

Tags