ममता बनर्जी के पत्र पर भाजपा नेता बोले- सभी आरोप बेबुनियाद, सबूत हों तो दिखाएं
कोलकाता, 13 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजे गए पत्र पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि ममता बनर्जी को कोई परेशानी है तो उन्हें सबूत के साथ अपनी बात रखनी चाहिए।
केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, "जितने चाहें उतने पत्र भेजिए, लेकिन पत्रों के साथ सबूत भी भेजिए। ममता बनर्जी को बताना चाहिए कि उनके पास क्या सबूत हैं। उन्हें कोई परेशानी है तो सबूत के साथ अपनी बात रखिए।"
मजूमदार ने कहा कि असल में ममता बनर्जी के पास कोई सबूत नहीं है। 24 लाख मृत मतदाताओं के नाम हटे हैं, जिनमें से सिर्फ तीन के बारे में बताया है।
भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा कि ममता बनर्जी के पत्र लिखते-लिखते एसआईआर का काम पूरा हो जाएगा और इसका ज्यादातर काम पहले ही हो चुका है। उन्होंने कहा कि फर्जी मतदाताओं को वोटर लिस्ट से बाहर किया जाएगा।
दिलीप घोष ने कहा कि ईडी की छापेमारी के दौरान किए गए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कामों की वजह से हमें पूरे देश के सामने शर्मिंदा होना पड़ा है। यह एक मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता। मामला अब कोर्ट में है, जिसके हर फैसले को स्वीकार किया जाएगा।
उन्होंने कहा, "जब किसी प्राइवेट कंपनी पर रेड होती है, तो उसके रिकॉर्ड में दिखाए गए पते और उसके मालिकों की जगहों की तलाशी जरूर ली जाती है। ऐसा हर जगह होता है। मुख्यमंत्री इस बात पर इतनी परेशान क्यों हो रही हैं? उनकी टीम में इतनी घबराहट क्यों है?"
दिलीप घोष ने आरोप लगाए कि बंगाल असामाजिक और देश विरोधी तत्वों के लिए पनाहगाह बन गया है। राज्य में कोई कानून व्यवस्था नहीं है। सभी जगह अपराध करने वाले लोग पश्चिम बंगाल में आकर छिपते हैं।
इसी बीच, भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री मोदी के पश्चिम दौरे को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। दिलीप घोष ने कहा, "हमें किसी भी कीमत पर बंगाल जीतना है। इसीलिए हमारे केंद्रीय नेता, जिनमें प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष शामिल हैं, बार-बार बंगाल आते रहेंगे। भाजपा यहां बदलाव ला सकती है और सरकार बना सकती है। यहां 'जंगल राज' चल रहा है और इसे खत्म किया जाएगा। लोगों को भाजपा और प्रधानमंत्री पर भरोसा है।"
--आईएएनएस
डीसीएच/वीसी

