Samachar Nama
×

राजस्थान की इस जगह के आगे मालदीव और स्विजरलैंड भी हुए फ़ैल, 2 मिनिट के ड्रोन वीडियो में देखें शानदार नज़ारे

बीसलपुर बांध के गेट खुलने का एक्सक्लूजिव वीडियो आया सामने, वायरल ड्रोन फुटेज में देखें स्विजरलैंड जैसा नजारा

राजस्थान न्यूज़ डेस्क, राजस्थान के सबसे बड़े बांधों में से एक बीसलपुर बांध के ओवरफ्लो होने के बाद शुक्रवार को जलसंसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने बांध के गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू कर दी. बांध के दो गेट 9 और 10 नंबर को खोला गया है. 26 साल में यह पहला मौका है जब बांध के गेट सितम्बर महीने में खोले गए हैं .इससे पहले डैम के गेट हमेशा अगस्त महीने में खोले जाते रहे हैं. सवाईमाधोपुर क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश और बीसलपुर बांध परियोजना की ओर छोड़ा जा रहे पानी से भाड़ौती क्षेत्र में बनास नदी उफान पर है। जानकारी के अनुसार बीसलपुर बांध के गेट संख्या 7 से 12 तक 6 गेट खोले गए हैं।

रुवार रात से ही बज रहे थे सायरन 

शुक्रवार की सुबह बांध का जलस्तर बांध की पूर्ण भराव क्षमता 315.50 मीटर भर गया जिसके बाद विधिवत पूजा अर्चना हुई और बांध के गेट खोल दिये गए. इससे पहले गुरुवार की रात से ही बांध पर अलर्ट सायरन की आवाज गूंजने लगी थी वहीं प्रशासन ने बनास नदी के बहाव वाले क्षेत्रों में मुनादी करवा दी थी. 

कई रास्तों को किया गया बंद 

इससे पहले 6 बार बीसलपुर बांध अगस्त महीने में ही ओवरफ्लो हुआ है. बांध से पानी की निकासी के बाद बनास नदी में डाउन स्टीम में टोंक प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है. टोंक जिले में बनास नदी की ओर जाने वाले 10 मुख्य रास्तों पर आवागमन रोक दिया गया है. जिला कलेक्टर सोम्या झा ने बांध से पानी की निकासी को लेकर सभी महकमों को अलर्ट पर रखा है. आस-पास के इलाकों में लोगों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. 

बांध को भरने में खारी और डाई नदियों ने की मदद 

इस मानसून सत्र में बीसलपुर बांध को भरने में उसकी सहायक नदियों खारी और डाई नदियों ने भारी सहयोग किया और ऐसा पहली बार हुआ जब त्रिवेणी बनास नदी की जगह खारी ओर डाई नदियों से ज्यादा पानी की आवक हुई. राजधानी जयपुर, अजमेर और टोंक की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध के ओवरफ्लो होने के बाद बांध के गेट सितम्बर महीने में खोले गए हैं.

क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश और बीसलपुर बांध परियोजना की ओर छोड़ा जा रहे पानी से भाड़ौती क्षेत्र में बनास नदी उफान पर है। जानकारी के अनुसार बीसलपुर बांध के गेट संख्या 7 से 12 तक 6 गेट खोले गए हैं। इनसे बनास नदी में 48 हजार 80 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। गेट संख्या 7 व 8 एक-एक मीटर, गेट संख्या 9 व 10 दो-दो मीटर, गेट संख्या 11 व 12 एक-एक मीटर तक खोलकर निकासी की जा रही है। त्रिवेणी का गेज 4 मीटर पर स्थिर है। 

ऐसे में चारो ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। हालांकि इस क्षेत्र में कोई गांव प्रभावित नहीं है। वहीं खंडार क्षेत्र में बीसलपुर बांध के गेट खोलने के बाद बालेर मार्ग पर स्थित बनास नदी में पानी की आवक बढ़ने से प्रशासन के हाथ पैर फूल गए हैं। यहां ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर है। यहां पुलिस ने एहतियात के तौर पर पुलिया से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है। पुलिया के दोनों ओर खण्डार व बहरावंडा कला थाना पुलिस तैनात कर दी गई है।

Share this story

Tags