Samachar Nama
×

विजय सिन्हा के आवास पर सजी दही-चूड़ा की थाली, दिलीप जायसवाल बोले- यह मिठास देश तक जाएगी

पटना, 13 जनवरी (आईएएनएस)। मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के आवास पर आयोजित पारंपरिक दही-चूड़ा भोज में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कई मंत्री और सांसद शामिल हुए।
विजय सिन्हा के आवास पर सजी दही-चूड़ा की थाली, दिलीप जायसवाल बोले- यह मिठास देश तक जाएगी

पटना, 13 जनवरी (आईएएनएस)। मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के आवास पर आयोजित पारंपरिक दही-चूड़ा भोज में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कई मंत्री और सांसद शामिल हुए।

विजय सिन्हा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन सनातन संस्कृति के मूल्यों का उत्सव है और सकारात्मक ऊर्जा के संचार का प्रतीक है।

विजय सिन्हा ने कहा कि मकर संक्रांति सूर्य के दक्षिणायन से उत्तरायण में प्रवेश का पर्व है, जिसे अत्यंत शुभ माना जाता है। हर वर्ष मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर यह आयोजन किया जाता है और इस वर्ष भी सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

उन्होंने इसे सामाजिक समरसता और परंपरा से जुड़ाव का प्रतीक बताया। इस अवसर पर मंत्री दिलीप जायसवाल ने भी मकर संक्रांति की बधाई दी।

दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह आयोजन एनडीए की मिठास को पूरे देश तक पहुंचाने का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि वे भाई तेज प्रताप का भी दही-चूड़ा खाएंगे। यह मिठास इस बात का संकेत है कि पक्ष और विपक्ष मिलकर सरकार के कामों को आगे बढ़ाएंगे।

वहीं, मंत्री संतोष कुमार सुमन ने इस आयोजन को बेहद सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि यह स्वाद और यह आपसी सौहार्द सालों तक बना रहे। उन्होंने सभी से मिलकर बिहार की प्रगति के लिए काम करने की अपील की।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बिहार यात्रा से साफ संकेत मिलता है कि राज्य के लिए कुछ अच्छा होने वाला है। बिहार को फिर से नई सौगात मिलने वाली है।

--आईएएनएस

वीकेयू/वीसी

Share this story

Tags