मजबूरी में खाई लोगों की 'जूठन', समाज ने मारे ताने, आज विश्व विजेता कप्तान हैं दीपिका गांवकर
मुंबई, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत ने बीते महीने दीपिका गांवकर की कप्तानी में विमेंस ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। आंध्र प्रदेश की रहने वाली दीपिका ने आर्थिक संकट से जूझते हुए देश का नाम रोशन किया है। उनकी कहानी बेहद प्रेरणादायक है।
विमेंस ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की, जिसके बाद दीपिका गांवकर ने पत्रकारों से अपनी कहानी साझा की।
दीपिका गांवकर ने भावुक होते हुए बताया, "मैंने अपने जीवन में कई ऐसे दिन भी देखे हैं, जब एक वक्त का खाना मिलना भी हमारे लिए बहुत मुश्किल होता है। कई बार मैंने और मेरे भाई ने लोगों का झूठन खाया है। हम काफी आर्थिक संकट से जूझे। जब हमारे माता-पिता काम करके आते, तो दिहाड़ी में मिले रुपए से हम भोजन का इंतजाम कर पाते। समाज ने मेरे परिवार को लेकर काफी ताने मारे। वो पूछते थे कि अपनी बेटी को क्रिकेट खेलने क्यों भेजते हो? मैं आज भी जब गांव की लड़कियों के साथ खेलने जाती हूं, तो वो मुझे कहती हैं कि तुम ब्लाइंड हो, हमारे साथ खेलने मत आया करो।"
उन्होंने कहा, "आज मुझे अच्छे कपड़े पहनने को मिलते हैं। अच्छा खाने को मिलता, तो मुझे ख्याल आता कि क्या मेरे माता-पिता ने खाना खाया होगा? क्या मेरे भाई को खाना मिल सका होगा? जो मैच फीस मुझे मिलती है, उसे मैं अपने परिवार को देती हूं, जिससे वे राशन खरीद पाते हैं।"
आंध्र प्रदेश की रहने वाली दीपिका के पिता एक किसान हैं, लेकिन उनके इलाके में खेती मुश्किल है। दीपिका ने कहा, "मेरे पिता खेती का काम करते हैं, लेकिन वहां पानी की समस्या है। हमारे पास 2 एकड़ जमीन है, लेकिन उस पर खेती करना मुश्किल है।"
दीपिका ने कहा, "मैंने 2019 में क्रिकेट खेलना शुरू किया। मैंने कर्नाटक की टीम का प्रतिनिधित्व किया है। 2023 में हमने बर्मिंघम में गोल्ड मेडल जीता। इस समय मैं टीम की कप्तान हूं। हमने परिस्थितियों से लड़कर विश्व कप खिताब जीता है। मेरे माता-पिता आज मुझ पर गर्व महसूस करते हैं। मैं इनकम टैक्स ऑफिस में काम करती हूं। वहां सभी मुझे सपोर्ट करते हैं। विश्व कप जीतने के बाद जब मैंने सरकार को अपने गांव के हालात से परिचित कराया, तो बीते दिन हमारे गांव के लिए सड़क की मंजूरी मिली है।"
दीपिका की कप्तानी में 23 नवंबर को टीम इंडिया ने फाइनल मैच में नेपाल के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए विश्व कप खिताब जीता था।
--आईएएनएस
आरएसजी/डीकेपी

