मैनपुरी : लूट के फरार आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़, गिरफ्तार
मैनपुरी, 4 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है। अब मैनपुरी पुलिस की लूट के एक मामले में फरार चल रहे अभियुक्त के साथ मुठभेड़ हुई है।
पूरा मामला मैनपुरी कोतवाली थाना क्षेत्र के नवादा क्षेत्र का है। मैनपुरी पुलिस को एक लूट मामले में फरार चल रहे अभियुक्त के बारे में सूचना मिली थी। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसने फायरिंग कर दी।
बताया गया कि अभियुक्त ने जब खुद को पुलिस से घिरा हुआ पाया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा और जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, तो अभियुक्त घायल हो गया। पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ लिया है।
तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से लूट के जेवरात भी बरामद हुए। इसके साथ ही अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है, जिस पर लूट समेत दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
जेब से बरामद हुए जेवरात को लेकर अभियुक्त ने बताया कि उसने इसे एक तारीख को महिला से लूटा था। उसका कहना था कि उसके साथ सोनू नाम का एक और शख्स था। अभियुक्त के अनुसार, महिला को गोली भी सोनू नाम के शख्स ने मारी थी।
एक अन्य घटना में, डीजे की आवाज को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है। मामला भोजगांव के थाना क्षेत्र के सुलखनपुर का है। जानकारी के अनुसार, डीजे की आवाज कम करने को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसक हो गया। दबंगों ने एक महिला के पति से मारपीट की। विवाद तब और बढ़ गया जब आरोपी महिला के घर पहुंचे और वहां भी गाली-गलौज के साथ मारपीट की।
इस घटना में कई लोग घायल हो गए। पीड़िता ने मामले की शिकायत करते हुए पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कह रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले को लेकर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।
--आईएएनएस
एएमटी/एबीएम

