Samachar Nama
×

'मैं कुछ नहीं कर सका', धोनी से मिलवाने में नाकाम रहे बाबुल सुप्रियो, बच्चों ने इस तरह जताई नाराजगी

मुंबई, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। सोशल मीडिया के दौर में मशहूर हस्तियों से जुड़ी छोटी-सी कहानी भी लोगों के दिलों को छू जाती है। कभी ये कहानी हंसाती है, तो कभी भावुक कर देती है। ऐसी ही एक दिलचस्प और भावनात्मक कहानी रविवार को अभिनेता, गायक और नेता बाबुल सुप्रियो ने साझा की। यह कहानी न सिर्फ एक पिता की मजबूरी और बच्चों की मासूम चाहत से जुड़ी है, बल्कि भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के प्रति लोगों के प्यार को भी दर्शाती है।
'मैं कुछ नहीं कर सका', धोनी से मिलवाने में नाकाम रहे बाबुल सुप्रियो, बच्चों ने इस तरह जताई नाराजगी

मुंबई, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। सोशल मीडिया के दौर में मशहूर हस्तियों से जुड़ी छोटी-सी कहानी भी लोगों के दिलों को छू जाती है। कभी ये कहानी हंसाती है, तो कभी भावुक कर देती है। ऐसी ही एक दिलचस्प और भावनात्मक कहानी रविवार को अभिनेता, गायक और नेता बाबुल सुप्रियो ने साझा की। यह कहानी न सिर्फ एक पिता की मजबूरी और बच्चों की मासूम चाहत से जुड़ी है, बल्कि भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के प्रति लोगों के प्यार को भी दर्शाती है।

रविवार को बाबुल सुप्रियो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक थ्रोबैक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में उनके बच्चे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रांची स्थित घर के बाहर खेलते नजर आ रहे हैं। वीडियो साधारण है, लेकिन इसके पीछे की कहानी बेहद खास है। इस वीडियो के साथ बाबुल सुप्रियो ने एक कैप्शन लिखा, जिसमें उन्होंने पूरे घटनाक्रम को बड़े ही सहज और भावनात्मक अंदाज में बताया।

बाबुल सुप्रियो ने बताया, ''वीडियो में दिख रही बच्ची मेरी बेटी नैना है और उसके साथ उसका भाई गोलू है। दोनों बच्चे दादा-दादी के साथ रांची घूमने गए थे। बच्चों की सबसे बड़ी इच्छा थी कि वे अपने पसंदीदा क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी से मिल सकें। इसी चाहत में वे धोनी के घर के गेट तक पहुंच गए। बच्चों ने वहां तैनात वॉचमैन से बात की और मासूम अंदाज में मेरा विजिटिंग कार्ड भी दिखाया और बताया कि, 'मेरे पापा मंत्री हैं', लेकिन यह सब करने के बावजूद उन्हें अंदर जाने की इजाजत नहीं मिली।''

उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''जब बच्चों की कोशिशें नाकाम रहीं तो उन्होंने मुझे फोन किया और मदद मांगने लगे। मैंने बच्चों को समझाया कि महेंद्र सिंह धोनी से मिलना आसान नहीं है। बहुत कम लोगों के पास धोनी का फोन नंबर होता है और मैं खुद भी फोन का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करता। यह सुनकर बच्चे थोड़े निराश हो गए और मजाकिया अंदाज में उन्होंने मैसेज और वॉइस नोट भेजकर चिढ़ाना शुरू कर दिया।''

बाबुल सुप्रियो ने बताया कि उन्होंने मैसेज में 'डम्बो' तक लिखकर भेजा और बुरी तरह ट्रोल किया।

बाबुल सुप्रियो ने कहा, ''मुझे इस बात का दुख है कि मैं अपने बच्चों की इच्छा पूरी करने के लिए कुछ नहीं कर सका, लेकिन यह देखकर मेरा दिल भर आया कि महेंद्र सिंह धोनी को बच्चों से लेकर बड़ों तक कितना प्यार मिलता है। ऐसा सम्मान और प्यार बहुत कम लोगों को नसीब होता है।''

--आईएएनएस

पीके/एबीएम

Share this story

Tags