महाराष्ट्र में विकास के कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएंगे: मुरलीधर मोहोल
पुणे, 1 जनवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी तेज है। इस बीच भारत सरकार में नागरिक उड्डयन व सहकारिता राज्य मंत्री और पुणे के पूर्व मेयर मुरलीधर मोहोल ने गुरुवार को शिवसेना और आरपीआई (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने का वादा दोहराया।
मुरलीधर मोहोल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "शुरू से ही हमने कहा था कि हम गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे। शिवसेना हमारी गठबंधन पार्टनर है और आरपीआई भी हमारी गठबंधन पार्टनर है, इसलिए हम तीनों मिलकर चुनाव लड़ेंगे। पहले दिन से ही हमने यह कहा था और आज हमने कन्फर्म किया है कि सीटों के बंटवारे को लेकर आरपीआई के साथ कोऑर्डिनेशन पूरा हो गया है।"
उन्होंने बताया, "शिवसेना से सीटों की संख्या को लेकर बातचीत चल रही है, लेकिन मुझे विश्वास है कि जल्द ही इस समस्या को सुलझा लिया जाएगा और हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे। लोकल स्तर पर हम सभी इस पर चर्चा कर रहे हैं। वहीं इसको लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जो भी फैसला लेंगे, वह हम सभी को मंजूर होगा।"
पुणे के पूर्व मेयर मुरलीधर मोहोल ने बताया, "पिछले पांच सालों में हमने रूलिंग पार्टी के रूप में काम किया है। केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार और महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की सरकार के साथ ट्रिपल इंजन की सरकार ने पुणे में बहुत काम किया है। इसके अंतर्गत इलेक्ट्रिक बसों, मेट्रो, रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट और विद्युत की कई परियोजनाओं पर काम हुआ। हमने पिछले 10-12 साल में पुणे के अंदर बहुत काम किया है। हम यही मुद्दा लेकर लोगों के सामने जाएंगे।"
भाजपा नेता ने कहा, "जनता ने भाजपा पर विश्वास जताया, जिसकी बदौलत हम सत्ता में आए। विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में भी पुणे की जनता हमारे साथ थी। उन्होंने जो विश्वास हमारे ऊपर व्यक्त किया था, उस पर हम खरे उतरे। हम यही विकास का काम लेकर जनता के बीच जाएंगे कि उन्होंने हमें जो काम करने का मौका दिया था, उस काम को हमने पूरा किया। हमने हमेशा ईमानदारी से प्रयास किया है, जिसको लेकर सामने जाएंगे।"
--आईएएनएस
एससीएच/वीसी

