महाराष्ट्र: नगर निगम चुनाव में सोशल मीडिया पर कड़ी नजर, साइबर सेल की विशेष टीमें तैनात: यशस्वी यादव
मुंबई, महाराष्ट्र (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में नगर निगम चुनावों के दौरान सोशल मीडिया पर विवादित और धार्मिक पोस्ट हटाने की कार्रवाई को लेकर महाराष्ट्र साइबर सेल के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) यशस्वी यादव ने कहा कि चुनावी और सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने से रोकने के लिए विशेष निगरानी व्यवस्था लागू की गई है।
यशस्वी यादव ने बताया कि इस कार्य के लिए साइबर सेल की दो विशेष टीमें तैनात की गई हैं। उन्होंने कहा, “एक टीम ‘माल्टेगो’ जैसे ऑटोमेटेड टूल्स का उपयोग कर रही है, जो कीवर्ड-आधारित सर्च के जरिए आपत्तिजनक और समस्या पैदा करने वाली पोस्ट की पहचान करने में मदद करते हैं। ऐसी पोस्ट को हटाया जाता है और यदि मामला अधिक गंभीर होता है, तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जाती है।”
उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में आम नागरिकों से साइबर हाइजीन अपनाने की अपील की। यादव ने कहा, “जिस तरह हम सड़कों पर चलते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करते हैं, उसी तरह सूचना सुपरहाइवे का इस्तेमाल करते समय भी साइबर-हाइजीनिक व्यवहार जरूरी है। नियमों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है, जिसमें एफआईआर दर्ज होना भी शामिल है, और इससे लोगों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।”
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर टिप्पणी करते हुए एडीजी ने कहा, “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और मानहानि के बीच एक पतली रेखा होती है। जहां मानहानि और बदनामी का अभियान शुरू होता है, वहीं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की सीमा समाप्त हो जाती है, खासकर जब ऐसे अभियान राजनीतिक या प्रभावशाली व्यक्तियों के खिलाफ चलाए जाते हैं। किसी की व्यक्तिगत गरिमा पर हमला होने की स्थिति में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ निश्चित रूप से कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
साइबर सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए यशस्वी यादव ने कहा कि साइबर वॉर अब एक वास्तविक और व्यावहारिक खतरा बन चुका है। उन्होंने कहा, “साइबर वॉर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है और हम इस चुनौती से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।”
--आईएएनएस
एएसएच/डीकेपी

