महाराष्ट्र के मुद्दों को लेकर प्रतिनिधिमंडल की केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात, हत्याकांड से लेकर बाढ़ राहत तक उठी मांगें
नई दिल्ली, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र से जुड़े कई गंभीर और संवेदनशील मुद्दों को लेकर एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और राज्य की मौजूदा स्थिति से उन्हें अवगत कराया। इस दौरान कानून-व्यवस्था, लंबित आपराधिक मामलों पर कार्रवाई, प्राकृतिक आपदा और चुनावी हिंसा जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
मुलाकात के दौरान सबसे पहले बीड जिले के मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या का मुद्दा उठाया गया। प्रतिनिधि ने केंद्रीय गृह मंत्री से मांग की कि इस जघन्य अपराध में शामिल दोषियों को कानून के तहत सबसे सख्त सजा दी जाए ताकि समाज में एक कड़ा संदेश जा सके।
इसके साथ ही बीड जिले में ही महादेव मुंडे की हत्या के मामले का जिक्र किया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक जांच में कोई ठोस प्रगति दिखाई नहीं दे रही है। उन्होंने गृह मंत्री से आग्रह किया कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए।
फलटन की रहने वाली डॉ. संपदा मुंडे के आत्महत्या मामले को लेकर भी चिंता जताई गई। इसके साथ ही उन्होंने मांग की कि इस मामले की जांच तेजी से पूरी की जाए, दोषियों को सजा दी जाए और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए।
बैठक में महाराष्ट्र में हाल ही में हुई भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित लोगों की दुर्दशा का मुद्दा भी उठाया गया। उन्होंने गृह मंत्री को बताया कि राज्य के कई इलाकों में लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इस पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया निधि (एनडीआरएफ) से बाढ़ पीड़ितों के लिए पर्याप्त आर्थिक सहायता देने का अनुरोध किया गया।
इसके अलावा हाल में हुए स्थानीय निकाय चुनावों के दौरान हुई हिंसा और कई स्थानों से भारी मात्रा में नकदी बरामद होने की घटनाओं पर भी चिंता जताई गई। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं स्वस्थ लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं हैं और इस मामले में सख्त कार्रवाई की जरूरत है।
उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री का सभी मुद्दों को गंभीरता से सुनने के लिए आभार व्यक्त किया।
--आईएएनएस
वीकेयू/एबीएम

