महाराष्ट्र में आज जश्न का दिन, बीएमसी चुनाव में जनता ने विपक्ष को दिया जवाब: तरुण चुघ
नई दिल्ली, 16 जनवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने शुक्रवार को नई दिल्ली में प्रेसवार्ता कर विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह जश्न का दिन है। विपक्ष को जनता ने जवाब दे दिया है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, "जनता ने विपक्ष को अपने वोट से झटका दिया है। आज महाराष्ट्र में सभी नगर समितियों और नगर निगमों के लोगों ने पीएम मोदी की नीतियों, उनके राष्ट्रवाद और विकसित भारत के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को आशीर्वाद दिया है। यह जीत साफ दिखाती है कि लोग पाकिस्तान सेना की धुन पर नाचने वालों को अपने वोटों से सबक सिखा रहे हैं।"
उन्होंने कहा कि यह नतीजा राष्ट्रवादी ताकतों की जीत है। नतीजा घोषित होने से पहले गांधी-नेहरू परिवार के युवराज की तरह राहुल गांधी ने नए तरीके से अपना पुराना राग अलापना शुरू कर दिया। कभी ईवीएम गलत है, कभी चुनाव गलत हैं, कभी वोटर लिस्ट गलत है, और अब स्याही गलत है। एक के बाद एक आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश की गई, लेकिन जनता ने विकास पर विश्वास करते हुए हमें जिताया है।"
तरुण चुघ ने आगे कहा, "राहुल, आईना साफ करने की जहमत मत उठाओ। जब तुम आईना साफ करोगे, तो तुम्हारे चेहरे के दाग गायब नहीं होंगे। असल में, तुम्हारे काम ऐसे हैं जैसे किसी और पर अपनी हार का ठीकरा फोड़ने की कोशिश में आईना साफ करना। इस बीच, महाराष्ट्र सहित देश के लोग अपने वोटों के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।"
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए तरुण चुघ ने कहा कि राहुल गांधी का इतिहास गलत है। उनके गलत कारनामों की वजह से जनता इनको नकार रही है। विपक्ष की गलत नीतियों के चलते भी उनको हर चुनाव में हार का सामना करना पड़ सकता है। ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर विपक्ष ने जो झूठ फैलाया था, उसे जनता काफी नहीं मानने वाली है। देश के खिलाफ एक विदेशी टूलकिट के तहत भारत और विदेश की भूमि में अभियान चलाया गया था।
उन्होंने कहा कि जनता कभी भी विपक्ष के बहकावे में नहीं आने वाली है। जनता अब जागरूक हो चुकी है और उसको भी पता है कि कौन इनके फायदे का काम करता है और कौन नुकसान कर रहा है।
--आईएएनएस
एसएके/वीसी

