मध्य प्रदेश में गणतंत्र दिवस की तैयारी जारी, फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल
भोपाल, 24 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। आयोजन की तैयारियां जारी हैं। राजधानी में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में राज्यपाल मंगूभाई पटेल मुख्य अतिथि होंगे। गणतंत्र दिवस की परेड में मध्य प्रदेश की विकास की कहानी नजर आएगी, वहीं शनिवार को फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल हुई।
गणतंत्र दिवस समारोह में राजधानी के लाल परेड मैदान में निकलने वाली संयुक्त परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अंतिम अभ्यास शनिवार को लाल परेड मैदान पर किया गया।
पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने परेड एवं समारोह की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल के दौरान 7वीं बटालियन के प्रधान आरक्षक राजमणि सिंह बघेल ने प्रतीक स्वरूप मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई और ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी ली।
हर्ष फायर के बीच पुलिस बैंड ने निरीक्षक सुनील कटारे के निर्देशन में "जन गण मन" की धुन बजाई। मुख्य अतिथि के संदेश का प्रतीक स्वरूप वाचन भी किया गया। हर्ष फायर के बाद पुलिस बैंड की मधुर धुनों के बीच आकर्षक संयुक्त परेड निकाली गई।
परेड का नेतृत्व भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी आयुष जाखड़ ने किया। परेड टू आई सी का दायित्व एसडीओपी सैलाना जिला रतलाम नीलम बघेल ने निभाया। संयुक्त परेड में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस, अश्वारोही दल व श्वान दस्ते सहित 23 टुकड़ियां शामिल थीं।
संयुक्त परेड के पश्चात विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों एवं संस्कृति विभाग के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अंतिम अभ्यास किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सागर पब्लिक स्कूल भोपाल के 150 विद्यार्थियों ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत” थीम गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी। वहीं सेंट पॉल कोएड स्कूल, आनंद नगर के 200 विद्यार्थियों ने नृत्य की प्रस्तुति दी।
रिहर्सल के दौरान संयुक्त रूप से पांच शासकीय स्कूलों के 160 विद्यार्थियों ने वीर-बेटियों की गाथा पर केंद्रित नृत्य की प्रस्तुति दी। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के लोकनृत्यों और लोकगीतों की भी सुमधुर प्रस्तुतियां दी गईं। इसमें बधाई लोकनृत्य, गणगौर, और मटकी लोकनृत्यों की प्रस्तुति दी गई।
इस दौरान कलाकारों ने प्रस्तुति देकर सभी उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान 22 विभाग की झांकियां निकलेंगी जो राज्य की समृद्धि और विकास की कहानी कहेंगी।
--आईएएनएस
एसएनपी/एएसएच

