Samachar Nama
×

मध्य प्रदेश: जबलपुर हादसे में 5 की मौत, मुख्यमंत्री ने सहायता राशि का किया ऐलान

जबलपुर/भोपाल, 19 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के जबलपुर में सड़क किनारे बैठे मजदूरों को एक कार ने रौंद दिया। इस हादसे में अब तक मरने वालों की संख्या पांच हो गई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस हादसे के मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख और गंभीर घायलों को एक-एक लाख की सहायता का ऐलान किया है।
मध्य प्रदेश: जबलपुर हादसे में 5 की मौत, मुख्यमंत्री ने सहायता राशि का किया ऐलान

जबलपुर/भोपाल, 19 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के जबलपुर में सड़क किनारे बैठे मजदूरों को एक कार ने रौंद दिया। इस हादसे में अब तक मरने वालों की संख्या पांच हो गई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस हादसे के मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख और गंभीर घायलों को एक-एक लाख की सहायता का ऐलान किया है।

दरअसल, रविवार दोपहर को जबलपुर के बरेला क्षेत्र से आ रही एक कार ने सड़क किनारे बैठे मजदूरो को रौंद दिया था, जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि तीन लोगों ने बाद में दम तोड़ा। वहीं, आठ लोगों का अस्‍पताल में उपचार चल रहा है।

इस घटना के बाद सोमवार को लोगों ने सड़क पर उतर कर चक्का जाम किया और 25 लाख का मुआवजा देने की मांग की। इस मामले में पुलिस ने कार जब्त कर मालिक को हिरासत में ले लिया है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जबलपुर जिले में गौर नदी के पास हुई सड़क दुर्घटना में एनएचएआई के सड़क निर्माण में लगे श्रमिकों की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री यादव ने कहा है कि दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार मृतकों के परिजन के साथ हैं।

सीएम यादव ने मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपए, गंभीर घायलों को एक-एक लाख रुपए और साधारण घायलों को 50-50 हजार की सहायता राशि स्वीकृत की है।

सीएम ने निर्माण कार्य में लगी एजेंसी को भी मृतकों के परिजन को 6-6 लाख रुपए, गंभीर घायलों को एक-एक लाख रुपए और साधारण घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

उन्‍होंने दिवंगत की आत्मा की शांति और उनके शोकाकुल परिजन को यह दुख सहन करने की शक्ति देने प्रार्थना की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ होने की कामना भी की है।

वहीं, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है साथ ही सरकार पर असंवेदनशीलता व उदासीनता का आरोप लगाया है।

--आईएएनएस

एसएनपी/एएसएच

Share this story

Tags