Lady Constable को दरोगा से हुआ प्यार तो पति ने पुलिस से मदद की गुहार मगर...आगे जो हुआ उसे जानकर चौंक जाएंगे आप
क्राइम न्यूज डेस्क !!! प्यार जब परवान चढ़ता है तो क्या होता है? क्या होता है जब मोह बुद्धि पर हावी हो जाता है? क्या होता है जब लोग समाज के बंधन तोड़ने पर आमादा हो जाते हैं? इश्क और मोहब्बत की इंतेहा का अंजाम कई बार फिल्मों में दोहराया जा चुका है। लेकिन अगर हम रील से रियल लाइफ की ओर बढ़ें तो हम अक्सर अपने आस-पास अद्भुत प्रेम कहानियां देखते हैं। इस कहानी में भी चाहत पहले प्यार में बदलती है और धीरे-धीरे जुनून का रूप ले लेती है.
ज्वाइन करने के बाद दरोगा से हुआ इश्क
ये कहानी दो पुलिसवालों की है. इनमें से एक लड़का पुलिस में सब-इंस्पेक्टर है जबकि उसे चाहने वाली महिला पुलिस में महिला कांस्टेबल है। नाम खुशबू प्रिया. बैच नंबर 502 की महिला कांस्टेबल। जो वर्तमान में 112 डायल में कोलासी थाने में तैनात है। जिस थाने में खुशबू की पोस्टिंग है उसी थाने में थाना प्रभारी विकास कुमार भी तैनात हैं. दोनों एक दूसरे के साथ तैनात हैं, लेकिन अब दोनों के बीच प्यार की चर्चा का बाजार गर्म है. ये सब बातें छुपी रहीं लेकिन एक दिन खुशबू के पति ने ऐसा खुलासा किया कि पूरे थाने में हड़कंप मच गया.
कैंप प्रभारी के अवैध संबंध थे
जी हां, खुशबू के पति धीरज कुमार सिंह ने सीधे तौर पर अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है. धीरज कुमार ने जिले के एसपी से अपनी पत्नी पर मोहित होने की शिकायत की है. पति ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. एसपी जितेंद्र कुमार को दी गयी शिकायत में न्याय की गुहार लगायी गयी है. यह मामला कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाले धीरज सिंह प्राइवेट नौकरी करते हैं और आरोप है कि उनकी पत्नी सिपाही खुशबू प्रिया का थाने के सिपाही से अफेयर चल रहा है.
पति ने इसकी शिकायत कटिहार एसपी से की
खुशबू फिलहाल कोलासी पुलिस कैंप के डायल नंबर 112 की पुलिस गाड़ी में सिपाही के पद पर तैनात है. पति ने दावा किया है कि उसके पास दोनों के बीच अनैतिक संबंध के सबूत हैं. पति को अपनी पत्नी के मोबाइल इंस्टाग्राम पर गंदी गंदी चैट मिली. और भी कई कारण हैं जैसे अपनी पत्नी से ठीक से बात न करना। फटकार खुल कर बोलना. इसमें खुद कमाने की बात कहकर धमकाने जैसी बातें शामिल हैं। आपको बता दें कि महिला सिपाही खुशबू प्रिया और धीरज की शादी 8 दिसंबर 2019 को हुई थी.
एसपी ने दिये जांच के आदेश
हैरान करने वाली बात तो ये है कि दोनों की लव-कम-अरेंज मैरिज हुई थी. खुशबू खुद दो बच्चों की मां हैं. नौकरी के दौरान पति धीरज अपनी पत्नी की काफी मदद करते थे. अब दोनों के रिश्ते में काफी तनाव है. फिलहाल महिला सिपाही खुशबू छुट्टी पर हैं और कोलासी पुलिस कैंप प्रभारी (सिपाही) इस मामले पर बोलने से बच रहे हैं. एसपी कटिहार ने पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) को पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है.