Samachar Nama
×

किस्मत की खूबसूरत आदत है, वो वक्त आने पर बदलती है, 'धुरंधर' की सफलता पर बोले रणवीर सिंह

नई दिल्ली, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। आदित्य धर के निर्देशन में बनी स्पाई एक्शन थ्रिलर 'धुरंधर' बंपर कमाई कर रही है। फिल्म 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। फिल्म की सफलता से गदगद एक्टर रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि किस्मत की खूबसूरत आदत क्या है?
किस्मत की खूबसूरत आदत है, वो वक्त आने पर बदलती है, 'धुरंधर' की सफलता पर बोले रणवीर सिंह

नई दिल्ली, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। आदित्य धर के निर्देशन में बनी स्पाई एक्शन थ्रिलर 'धुरंधर' बंपर कमाई कर रही है। फिल्म 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। फिल्म की सफलता से गदगद एक्टर रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि किस्मत की खूबसूरत आदत क्या है?

रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर लिखा, "किस्मत की एक बहुत खूबसूरत आदत है कि वो वक्त आने पर बदलती है, लेकिन फिलहाल नजर और सब्र।"

दरअसल पिछले कुछ वर्षों में रणवीर की कुछ फिल्में उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई थीं, लेकिन 'धुरंधर' के जरिए वह कमाल दिखाने में सफल रहे। साल 2023 में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' और साल 2024 में 'सिंघम अगेन' आई थी, जो दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ने में असफल रही, लेकिन फिल्म 'धुरंधर' की सफलता से अभिनेता बेहद खुश हैं।

'धुरंधर' में रणवीर सिंह ने एक अंडरकवर एजेंट का किरदार निभाया है। फिल्म में उनके साथ अक्षय खन्ना, आर माधवन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे एक्टर भी अहम किरदार में हैं। यह फिल्म पाकिस्तानी अंडरवर्ल्ड और खुफिया मिशनों पर बनी है, जिसमें एक्शन, थ्रिल और इमोशंस का बेहतरीन मिश्रण है।

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म धमाल कर रही है। दर्शकों से फिल्म को काफी तारीफ मिल रही है। राकेश पंडित, एलनाज नौरोजी, ऋतिक रोशन, राजकुमार राव, अल्लू अर्जुन, विक्की कौशल, रोहित शेट्टी और विवेक रंजन अग्निहोत्री समेत फिल्म जगत के तमाम सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट को बेहतरीन बताया।

इस बीच फिल्म निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने बताया कि फिल्म पर प्रतिक्रियाएं नई नहीं, बल्कि पुराने पैटर्न का 'आफ्टरशॉक' हैं, ऐसा पहले भी हो चुका है। वहीं, फिल्म की आलोचना करने वालों को लेकर फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने कहा कि ऐसे बयान पाकिस्तान के प्रति सहानुभूति दिखाते हैं।

--आईएएनएस

एमटी/वीसी

Share this story

Tags