दिल्ली में किरण सिंह देव ने नितिन नबीन से की भेंट, बोले- पार्टी के लिए मिला मार्गदर्शक
रायपुर, 14 जनवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से मुलाकात की। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि यह मुलाकात बहुत अच्छी रही और नितिन नबीन सभी से स्नेह के साथ मिले। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इसका राजनीतिक मतलब नहीं था। यह पूरी तरह से सौजन्य और सम्मान के भाव से किया गया।
उनका कहना है कि नितिन नबीन छत्तीसगढ़ के प्रभारी रहे हैं और लंबे समय से उनका मार्गदर्शन पार्टी के हर कार्यक्रम और योजना में मिलता रहा है। चाहे वो लोकसभा, विधानसभा, नगरीय निकाय या त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हों, उन्होंने हमेशा पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठित करने और प्रेरित करने का काम किया। इसी कारण यह मुलाकात खास तौर पर सम्मान और अभिनंदन देने के लिए की गई थी।
राहुल गांधी के अयोध्या दौरे पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब वे अयोध्या आएंगे तो देखेंगे। छत्तीसगढ़ में भी आने वाले थे, ट्रेनिंग प्रोग्राम होने वाला था, लेकिन हो नहीं पाया। उसी प्रकार से जब अयोध्या जाएंगे, तो देखेंगे।
किरण सिंह देव ने छत्तीसगढ़ भाजपा की ओर से किए गए पोस्ट में भूपेश बघेल और चरणदास महंत के बीच चल रही खींचतान और उनके करीबी नेताओं के भ्रष्टाचार के आरोपों पर भी बात की। उनका कहना था कि कांग्रेस अक्सर अपराधियों के साथ खड़ी रही है और यह छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिलता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गलत काम करने वालों पर कार्रवाई होगी और भाजपा इसके लिए तैयार है।
उन्होंने छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी सरकार जीरो टॉलरेंस पर चल रही है। राज्य में चाहे बस्तर हो, सरगुजा या अन्य वनवासी क्षेत्र, विकास के काम तेजी से चल रहे हैं। सरकार की कल्याणकारी योजनाएं हर स्तर तक पहुंच रही हैं और हर काम को संपन्न करने में तेजी दिखाई जा रही है।
--आईएएनएस
पीआईएम/डीकेपी

