'खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों' बीच हाईवे पर चलती बाइक पर इंटीमेट हुआ कपल, किसिंग का वीडियो वायरल
क्राइम न्यूज डेस्क !! इश्क फरमाते कपल के कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखे जा सकते हैं. चाहे दिल्ली मेट्रो हो या कोई और जगह, ये लोग कहीं भी निकल पड़ते हैं. कई बार तो ये लोग सरकारी नियमों की भी धज्जियां उड़ा देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जो राजस्थान के कोटा का बताया जा रहा है, जिसमें एक कपल बाइक पर अश्लील हरकतें करता नजर आ रहा है.
राजस्थान का कोटा शहर पूरे देश में पढ़ाई के नाम पर मशहूर है। देश भर से स्टूडेंट यहाँ कोचिंग के लिए पहुँचते है.. उसी शहर से एक शर्मनाक वीडियो आई है जो की कोटा के NH 52 हाईवे की बताई गई है। संभवत : हॉस्टल में रहने वाले लड़का लड़की इस वीडियो में दिख रहे .. अश्लीलता से भरपूर वीडियो… pic.twitter.com/Ihl47cURMt
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) May 23, 2024
राजस्थान का कोटा शहर पूरे देश में पढ़ाई के नाम पर मशहूर है। देश भर से स्टूडेंट यहाँ कोचिंग के लिए पहुँचते है.. उसी शहर से एक शर्मनाक वीडियो आई है जो की कोटा के NH 52 हाईवे की बताई गई है। संभवत : हॉस्टल में रहने वाले लड़का लड़की इस वीडियो में दिख रहे .. अश्लीलता से भरपूर वीडियो… pic.twitter.com/Ihl47cURMt
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) May 23, 2024
चलती बाइक पर कपल का रोमांस
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कपल चलती हाईवे पर बाइक पर अश्लील हरकतें करता नजर आ रहा है. वीडियो में लड़का बाइक चला रहा है और लड़की बाइक की टंकी पर बैठी है. इसी बीच लड़की अपने दोनों हाथ हवा में रखकर किस करने लगती है और फिर लड़के से चिपक जाती है. हाईवे पर कई गाड़ियां भी चलती नजर आती हैं और ये कपल अश्लील हरकतें करने से नहीं चूकता। कपल के साथ कुछ लोग भी होते हैं जो उनका वीडियो रिकॉर्ड करते हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो कोटा के एनएच-52 हाईवे से सामने आया है.
इस वीडियो को एक्स पर @TrueStoryUP नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 25 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि कई लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि राजस्थान पुलिस को मामले पर कार्रवाई करनी चाहिए और इन दोनों का चालान काटना चाहिए, वीडियो बनाने वाले का भी चालान काटना चाहिए, क्या इन लोगों को शर्म नहीं आती?
एक यूजर ने लिखा कि एक लड़की सभी लड़कियों को बदनाम कर रही है. एक ने लिखा कि भारत में ऐसी हरकत करना बेहद शर्म की बात है. एक ने लिखा कि कोटा में मां-बाप लड़कियों को पढ़ने के लिए भेजते हैं, ये लोग यहां आकर अश्लील हरकतें करते हैं। एक ने लिखा कि कोटा के कारण हम किसी से बात नहीं कर पाते, कई लोग सफल हो जाते हैं।