खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025: ड्राइवर की बेटी का बड़ा पंच, अंबाला की नीतिका लांबा ने बॉक्सिंग में जीता ब्रॉन्ज मेडल
अंबाला, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। हरियाणा के अंबाला की बेटी नीतिका लांबा ने राजस्थान के भरतपुर में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में बॉक्सिंग में 48 किलोग्राम भार वर्ग प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपने जिले का नाम रोशन किया है। दरअसल, नीतिका के पिता ड्राइवर हैं और उनकी तीन बेटियां हैं, जिनमें से दो बॉक्सिंग कर रही हैं। नीतिका का सपना है कि वह अपने आने वाले समय में विदेश जाकर देश के लिए मेडल जीतकर लाए।
आज वह समय है, जब लड़कियां लड़कों से भी आगे होकर देश का नाम रोशन कर रही हैं। चाहे विज्ञान का क्षेत्र हो या खेल का, बेटियां अपनी मेहनत के बल पर देश को प्रगति की तरफ लेकर जा रही हैं। इसी कड़ी में अंबाला की 23 वर्षीय नीतिका लांबा ने भी अपने परिवार और शहर का नाम एक बार फिर रोशन किया है। दरअसल नीतिका लांबा ने राजस्थान के भरतपुर में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में बॉक्सिंग में 48 किलोग्राम भार वर्ग प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
नीतिका लांबा ने बताया कि पिछले आठ साल से वह बॉक्सिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं। उनके पिता कैंटोनमेंट बोर्ड में ड्राइवर के पद पर कार्यरत है, और तीनों बहनों को परिवार की तरफ से खूब सपोर्ट मिल रहा है। पढ़ाई के साथ-साथ रोजाना चार से पांच घंटे बॉक्सिंग की प्रैक्टिस भी कर रही है। यूं तो वह राज्य स्तर पर भी बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं, अब उनका सपना है कि वह भारत के लिए विदेशों से भी गोल्ड मेडल जीतकर लाए।
उन्होंने बताया कि इस ब्रॉन्ज मेडल का श्रेय वह अपने परिवार और कोच संजय को देती हैं, क्योंकि उनकी बदौलत ही वह आज यह मुकाम हासिल कर पाई है। पढ़ाई और खेल में सामंजस्य बना पाना एक चुनौती होती है, लेकिन हम मैनेज कर लेते हैं। मैं अंबाला में रहती हूं और मेरा कॉलेज राजस्थान में है। इस दौरान खेल और कॉलेज प्रबंधन बहुत सहयोग करते हैं।
नीतिका लांबा के पिता कर्मवीर सिंह ने बताया कि उनके पास तीन बेटियां हैं लेकिन वह उन्हें बेटों से कम नहीं समझते हैं, क्योंकि उनकी दो बेटियां बॉक्सिंग गेम खेलती है और वह उनका नाम रोशन कर रही है। उन्होंने बताया कि नीकिता की बहन कल्पना भी जूनियर एशियन चैंपियन में गोल्ड मेडल जीत चुकी है। वह फिलहाल अमृतसर में (बीपीईएस) बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स की पढ़ाई कर रही है। उनकी छोटी बेटी भी सातवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही है, लेकिन अपनी दोनों बड़ी बहनों को देखकर वह भी उनसे प्रेरणा लेकर अब बॉक्सिंग सीखना चाहती है।
कोच संजय कुमार ने बताया कि अंबाला की मुक्केबाज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। नीतिका ने 48 किलोग्राम में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में गोल्ड मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि आज हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भी नीतिका लांबा को बधाई देते हुए 11,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी है।
--आईएएनएस
एएसएच/डीकेपी

