Samachar Nama
×

केरल में छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूर की हत्या पर विष्णु देव साय ने जताया शोक, 5 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा

रायपुर, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। केरल के पलक्कड़ जिले में छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूर रामनारायण बघेल के साथ हुई बेहद अमानवीय और दुखद घटना को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शोक व्यक्त किया है।
केरल में छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूर की हत्या पर विष्णु देव साय ने जताया शोक, 5 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा

रायपुर, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। केरल के पलक्कड़ जिले में छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूर रामनारायण बघेल के साथ हुई बेहद अमानवीय और दुखद घटना को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शोक व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी निर्दोष नागरिक के साथ इस तरह की हिंसा एक सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है और इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा, "केरल के पलक्कड़ में छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूर रामनारायण बघेल जी के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण और अत्यंत अमानवीय घटना से मैं गहराई से व्यथित हूं। किसी भी निर्दोष नागरिक के साथ इस प्रकार की हिंसा सभ्य समाज को शर्मसार करने वाली है।"

उन्होंने 'एक्स' पोस्ट में आगे लिखा, "मैंने इस मामले में पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। परिजनों को तत्काल केरल भेजा गया है तथा रामनारायण का पार्थिव शरीर सम्मानपूर्वक उनके गृह ग्राम लाने की व्यवस्था की गई है। पार्थिव शरीर मंगलवार को हवाई जहाज से छत्तीसगढ़ लाया जाएगा।"

सीएम साय ने 'एक्स' पोस्ट के जरिए कहा कि मैं केरल सरकार से अनुरोध करता हूं कि इस जघन्य अपराध में शामिल सभी दोषियों पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि छत्तीसगढ़ सरकार पीड़ित परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। सीएम साय के बयान के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी और पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा।

बता दें कि रामनारायण बघेल की गलत पहचान पर शक करते हुए भीड़ ने उसकी जान पीट-पीट कर ले ली। केरल के पलक्कड़ जिले में बांग्लादेशी घुसपैठिया समझकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई

--आईएएनएस

वीकेयू/डीकेपी

Share this story

Tags