Samachar Nama
×

केरल जैसे राज्य में मॉब लिचिंग की घटना दुर्भाग्यपूर्ण : भाकपा महासचिव डी राजा

नई दिल्ली, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। भाकपा महासचिव डी राजा ने केरल के पलक्कड़ जिले में हुई मॉब लिंचिंग की घटना पर दुख जाहिर किया। उन्होंने मंगलवार को आईएएनएस से बातचीत में कहा कि यह बहुत ही दुखद है कि केरल जैसे राज्य में हमें इस तरह की घटना देखने को मिली है। जहां इतनी प्रगतिशील विचारधारा का पालन करने वाले लोग हों, वहां पर भला इस तरह की स्थिति कैसे देखने को मिल सकती है?
केरल जैसे राज्य में मॉब लिचिंग की घटना दुर्भाग्यपूर्ण : भाकपा महासचिव डी राजा

नई दिल्ली, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। भाकपा महासचिव डी राजा ने केरल के पलक्कड़ जिले में हुई मॉब लिंचिंग की घटना पर दुख जाहिर किया। उन्होंने मंगलवार को आईएएनएस से बातचीत में कहा कि यह बहुत ही दुखद है कि केरल जैसे राज्य में हमें इस तरह की घटना देखने को मिली है। जहां इतनी प्रगतिशील विचारधारा का पालन करने वाले लोग हों, वहां पर भला इस तरह की स्थिति कैसे देखने को मिल सकती है?

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने खुद इस घटना का संज्ञान लेकर निर्देश दिया है कि निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि इस प्रकरण में संलिप्त हर व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। किसी को भी बख्शा नहीं जाए। हम खुद सरकार से मांग करते हैं कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। हमने यह कभी नहीं सोचा था कि दक्षिण के किसी राज्य में हमें कभी इस तरह की घटना देखने को मिलेगी। इसकी जितनी निंदा की जाए, कम है।

उन्होंने कहा कि हम प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि इस घटना में मृतक के परिजनों को सरकार की तरफ से हर संभव मदद मुहैया कराई जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि उन्हें हर हाल में न्याय मिले। न्याय में किसी भी प्रकार की कोताही स्वीकार नहीं की जा सकती है।

उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बर्लिन दौरे पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और मौजूदा समय में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी भी उन्हीं के पास है। ऐसी स्थिति में वो कई मौकों पर विदेश दौरे पर जाते हैं। जहां पर वो विभिन्न प्रकार के लोगों से मुलाकात करते हैं, तो इसी को देखते हुए इस बात की प्रबल संभावना होगी कि उन्होंने बर्लिन दौरे के दौरान कुछ ऐसे लोगों से मुलाकात की होगी। उन्होंने चीन के संदर्भ में कुछ बातें कही होंगी, जिसे मैं समझता हूं कि सकारात्मक दृष्टि से लेना चाहिए। इन बातों को नकारात्मक दृष्टि से लेना उचित नहीं है।

उन्होंने कहा कि इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि भारत और चीन एक-दूसरे के पड़ोसी हैं। दोनों के कई हित जुड़े हैं। अगर मौजूदा समय में दोनों देशों के बीच किसी भी प्रकार का मतभेद है, तो उसे संवाद से दूर किया जा सकता है। अफसोस की बात है कि कुछ लोग सिर्फ राजनीतिक लाभ अर्जित करने के मकसद से इस विषय को ज्यादा तूल दे रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा मंगलवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने 2013 में झीरम घाटी में हुए माओवादी विद्रोह का जिक्र करते हुए इसमें कांग्रेस के शामिल होने का दावा किया। इस पर भाकपा महासचिव डी राजा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जेपी नड्डा को यह बात स्पष्ट करनी होगी कि इसमें कांग्रेस के कौन से लोग शामिल थे।

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में छत्तीसगढ़ में बहुत कुछ हो रहा है। छत्तीसगढ़ में अभी नक्सलियों के विरोध में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। वहां के मूल निवासियों की जमीन छीनी जा रही है। राज्य में मूल निवासियों को विस्थापित किया जा रहा है।

--आईएएनएस

एसएचके/एबीएम

Share this story

Tags