कैटरीना की 'उर्दू' से लेकर भूमिका चावला की साड़ी में आग तक... ऐसे फाइनल हुई थी बाजीराव मस्तानी की स्टारकास्ट
मुंबई, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा की पीरियड ड्रामा और ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के रिलीज को 10 साल पूरे हो चुके हैं। फिल्म रिलीज के समय से विवादों में रही, लेकिन कलेक्शन के समय फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।
फिल्म के 10 साल होने पर फिल्म के प्रोडक्शन हाउस भंसाली प्रोडक्शन ने फिल्म का वीडियो पोस्ट किया है।
हम आपको फिल्म से जुड़े इंटरेस्टिंग फैक्ट्स के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है। बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि फिल्म के लिए संजय लीला भंसाली ने बाजीराव और मस्तानी के रोल के लिए सलमान खान और ऐश्वर्या राय की जोड़ी को साइन करने पर विचार किया था।
फिल्म खामोशी: द म्यूजिकल के समय से ही भंसाली 'बाजीराव मस्तानी' बनाने के बारे में सोच रहे थे और उस वक्त से ही उन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म बनाने की तैयारी शुरू कर दी थी। फिल्म में किरदारों के लुक, स्केल, बजट और कॉस्ट्यूम को लेकर सब कुछ डिसाइड किया जा रहा था, लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था।
जब ऐश्वर्या-सलमान की जोड़ी पर बात नहीं बन पाई, तो सलमान ने भंसाली से मस्तानी के रोल में कैटरीना कैफ को कास्ट करने की इच्छा जताई।
हालांकि कैटरीना का शेड्यूल उस वक्त काफी बिजी था, लेकिन कैटरीना उर्दू बोलते हुए और युद्ध करते हुए कैसी लगेंगी, भंसाली उन्हें मस्तानी के रोल में इमेजन नहीं कर पा रहे थे। लीड कास्ट के लिए सलमान और करीना कपूर की जोड़ी भी बनाने की कोशिश की गई, लेकिन दोनों की डेट्स की वजह से ये जोड़ी भी नहीं बन पाई।
साल 2003 में बाजीराव की पहली पत्नी काशीबाई के रोल के लिए भूमिका चावला को चुना गया, लेकिन लुक टेस्ट के समय भूमिका चावला की साड़ी में आग लग गई थी। इस हादसे के बाद ये रोल प्रियंका चोपड़ा की झोली में आ गिरा और प्रियंका ने काशीबाई के रोल में जान डाल दी थी।
बाजीराव के रोल के लिए अजय देवगन को भी अप्रोच किया गया, लेकिन अभिनेता ने इतनी फीस मांगी कि मेकर्स को हाथ पीछे खींचने पड़ गए, जिसके बाद ये रोल रणवीर सिंह को मिला।
भंसाली और रणवीर पहले 'गोलियों की रासलीला...राम लीला' में साथ काम कर चुके थे, जिसके बाद रणवीर के मनाने पर ही उन्होंने फिल्म में उन्हें साइन किया था। रणवीर के साथ पहले ही दीपिका की जोड़ी पर्दे पर कहर मचा चुकी थी और फिर दोबारा दोनों को पर्दे पर उतारने के लिए मेकर्स ने संकोच नहीं किया है और इतनी मेहनत के बाद पीरियड ड्रामा फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की कास्ट फाइनल हो पाई।
--आईएएनएस
पीएस/वीसी

