कश्मीरी हिंदुओं के पलायन दिवस पर भावुक हुए अनुपम खेर, घटना से जुड़ी बुरी यादों को किया उजागर
मुंबई, 19 जनवरी (आईएएनएस)। अपने करियर की 550वीं फिल्म कर रहे दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने एक बार फिर कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों को याद किया है।
आज के दिन, यानी 19 जनवरी 1990, को कश्मीरी पंडितों पर जुल्म ढहाते हुए उन्हें कश्मीर छोड़ने पर मजबूर कर दिया गया था। घटना को याद कर अभिनेता भावुक दिखे और बताया कि आज भी बहुत सारे कश्मीरी बुजुर्ग वापस बसना चाहते हैं, लेकिन हालात वैसे नहीं हैं।
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में अभिनेता कहते हैं, "आज के दिन 5 लाख कश्मीरियों ने अपना घर छोड़ा। लोग कहते हैं कि बुरे दिनों को याद क्यों करना, लेकिन मेरा मानना है कि जैसे खुशी को सेलिब्रेट किया जाता है, वैसे ही दुख को भी याद किया जाना चाहिए क्योंकि ये उन लोगों के लिए श्रद्धांजलि है, जिन्होंने आज ही के दिन अपनों को खोया। हमारे पास इस बात को याद करने के अलावा क्या है? हम कुछ बदल नहीं सकते, लेकिन उस त्रासदी को भूल भी नहीं सकते।"
उन्होंने कहा कि अब कुछ बुद्धिजीवी कहेंगे कि 370 हट चुका है, तो जाकर कश्मीर में क्यों नहीं बस जाते। सरकार का 370 को हटाने का फैसला बहुत अच्छा था, लेकिन आज भी वहां खौफ का माहौल है। हालात में सुधार है, लेकिन बदले नहीं हैं। वे कई बुजुर्गों से मिले हैं जो कश्मीर वापस जाना चाहते हैं और वहां न जाने की वजह से, अपने घर की याद में अपना संतुलन तक खो बैठे हैं।
अभिनेता ने लिखा, 'कश्मीरी हिंदुओं का पलायन दिवस, 36 साल पहले, 19 जनवरी 1990 को, पांच लाख कश्मीरी हिंदुओं को जबरन उनके घर छोड़ने पर मजबूर किया गया था। कुछ के पास सिर्फ एक सूटकेस था, और कुछ के पास वह भी नहीं। वे सिर्फ अपने घर ही नहीं, बल्कि बचपन और जवानी की अनगिनत यादें भी अपने साथ ले गए। विभिन्न शहरों, खासकर जम्मू में बने शरणार्थी शिविर इस भयावह दिन के गवाह हैं। आपने कश्मीर फाइल्स में जो देखा, वह असलियत का सिर्फ 10 फीसदी था। दुखद और सच। कभी मत भूलो, कभी माफ मत करो।"
अनुपम खेर ने कश्मीर पंडितों के साथ हुए नरसंहार पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में काम किया था। वे खुद भी एक कश्मीरी पंडित परिवार से आते हैं। अभिनेता ने फिल्म में 'पुष्कर नाथ पंडित' का रोल निभाया था। फिल्म सुपरहिट रही थी और लगभग 350 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
--आईएएनएस
पीएस/एबीएम

