Samachar Nama
×

करूर भगदड़ मामले में अभिनेता विजय से सीबीआई ने की 6 घंटे तक पूछताछ, दिखे परेशान

मुंबई, 12 जनवरी (आईएएनएस)। टीवीके प्रमुख और दक्षिण भारत के फेमस अभिनेता विजय से सोमवार को करूर भगदड़ मामले में लगातार 6 घंटे तक पूछताछ की है। अभिनेता को सीबीआई दफ्तर से बाहर जाते हुए देखा गया और वे काफी परेशान भी दिखे।
करूर भगदड़ मामले में अभिनेता विजय से सीबीआई ने की 6 घंटे तक पूछताछ, दिखे परेशान

मुंबई, 12 जनवरी (आईएएनएस)। टीवीके प्रमुख और दक्षिण भारत के फेमस अभिनेता विजय से सोमवार को करूर भगदड़ मामले में लगातार 6 घंटे तक पूछताछ की है। अभिनेता को सीबीआई दफ्तर से बाहर जाते हुए देखा गया और वे काफी परेशान भी दिखे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता ने सीबीआई को पूछताछ में बताया है कि करूर में हुई भगदड़ में न तो उनकी पार्टी जिम्मेदार है और न ही खुद।

अभिनेता विजय से लगातार करूर में हुई भगदड़ को लेकर सवाल किए गए और सवालों का सिलसिला 6 घंटों तक चला। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता ने सीबीआई से जांच में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा है कि हादसे के लिए उनकी पार्टी जिम्मेदार नहीं है और न ही वे, बल्कि भगदड़ रोकने के लिए उन्होंने मंच से अपना भाषण भी रोक दिया था और वहां से तुरंत निकल गए, ताकि परिस्थितियां ज्यादा खराब न हों।

जांच एजेंसी पुलिस द्वारा दिए गए बयानों को भी अभिनेता के बयानों से मिलाने की कोशिश कर रही है, जिसमें दावा किया गया कि हादसा अभिनेता के देर से आने की वजह से हुआ था। अभिनेता के आने से पहले ही मौके पर सीमित संख्या से ज्यादा भीड़ थी, क्योंकि उनके आने की खबर सबको थी।

27 सितंबर, 2025 को करूर में एक राजनीतिक जनसभा के दौरान भगदड़ हुई थी, जिसमें 41 लोग मारे गए थे और 50 से अधिक घायल हुए थे। हादसे के बाद अभिनेता ने मृतक के परिवार को 20-20 लाख रुपए देने का ऐलान किया था और कुछ परिवारों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत भी की थी।

विजय तीन दशकों से अधिक समय से तमिल सिनेमा के एक प्रतिष्ठित कलाकार हैं। उन्होंने 2024 में टीवीके राजनीतिक पार्टी की शुरुआत की थी। उन्होंने तमिल सिनेमा में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी, हालांकि कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने अपनी मां द्वारा लिखी एक फिल्म में काम किया, जिसका नाम था नालैया थीरपु। फिल्म औसत रही लेकिन विजय को पहचान मिलने लगी थी। पहले उन्होंने कॉमेडी और रोमांटिक फिल्मों में काम किया लेकिन फिर सामाजिक विषयों पर बनी फिल्मों ने उन्हें असल पहचान दिलाई। फैंस विजय को प्यार से 'थलापति' बुलाने लगे।

--आईएएनएस

पीएस/वीसी

Share this story

Tags