कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार के दिन पूरे हो चुके हैं : जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन
पटना, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रवक्ता राजीव रंजन ने दावा किया कि सिद्धारमैया सरकार के दिन पूरे हो चुके हैं। जिस तरह से लगातार अपनी कार्यशैली को लेकर यह सरकार सवालों के कठघरे में खड़ी नजर आ रही है, उसकी वजह से इस सरकार की विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है। सरकार के दिन पूरे हो चुके हैं। मेरा यह कहना है कि यह दावा गलत नहीं है।
उन्होंने गुरुवार को आईएएनएस से बातचीत में कहा कि कर्नाटक सरकार के सामने अब तक कई ऐसे मुद्दे सामने आए हैं, जिसकी वजह से इस सरकार पर कई तरह के गंभीर सवाल उठे हैं। इससे पहले मुडा का मुद्दा सामने आया था। उसे लेकर भी राज्य सरकार पर कई तरह के गंभीर सवाल उठे थे और अब ‘गृह लक्ष्मी योजना’ को लेकर जिस तरह का रुख सरकार का सामने आया है, उसने भी एक बार फिर से सरकार को सवालों के कठघरे में लाकर खड़ा कर दिया है।
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रवक्ता राजीव रंजन ने दावा किया कि अब तो कर्नाटक की जनता भी इस सरकार की कार्यशैली से नाराज हो चुकी है। कर्नाटक की जनता को भी लगने लगा है कि इस सरकार से मुक्ति में ही हमारी भलाई है। यह हमेशा से ही जनता के हितों पर कुठाराघात करती है। अब प्रदेश की जनता ने स्पष्ट रूप से मन बना लिया है कि हम इस राज्य में इस तरह की स्थिति को किसी भी कीमत पर स्वीकार करने वाले नहीं हैं।
उन्होंने संसद में प्रदूषण पर चर्चा का स्वागत किया और कहा कि मौजूदा समय में देश की राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण अपने विकराल स्तर पर पहुंच चुका है। ऐसी स्थिति में सरकार इससे निपटने के लिए पूरी कार्य योजना बना रही है, जिसे जल्द ही धरातल पर उतारा जाएगा। इसके साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। हम सभी को एक साथ मिलकर यह फैसला करना होगा कि वायु गुणवत्ता सूचकांक को कैसे बेहतर किया जाए। एक बेहतर हवा में सांस लेना हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है और इसके साथ किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं है।
उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब पश्चिम बंगाल सरकार के दिन पूरे हो चुके हैं। वजह यह है कि ममता बनर्जी ने हमेशा से ही अपने राजनीतिक हितों को प्राथमिकता दी है। पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण शुरू होने के बाद बड़ी संख्या में सभी घुसपैठिए बांग्लादेश का रुख कर रहे हैं। एसआईआर के तहत उन सभी लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जो राज्य में फर्जी तरीके से रह रहे हैं।
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि अगर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दलीय राजनीति से परे हटकर जनकल्याण को अपने शासनकाल में तवज्जो दी होती, तो आज इन्हें राज्य में इस तरह की स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि बिहार में हाल में हुए चुनाव में जनता ने ये बता दिया कि राज्य में कैसा काम हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमेशा से ही जनता के हितों को प्राथमिकता दी है। वो हमेशा से ही जनकल्याणकारी राजनीति करते रहे हैं। इस बार राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस दिशा में प्रदेश में भारी मात्रा में निवेश और औद्योगीकरण को प्राथमिकता दी गई है। आगामी दिनों में राज्य में भारी निवेश होगा।
--आईएएनएस
एसएचके/एबीएम

