टीवी में रिप्लेस होने का डर बना रहता है, यादगार काम से ही टिके रहते हैं एक्टर्स : करण पटेल
नई दिल्ली, 31 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता करण पटेल ने इंडियन टीवी इंडस्ट्री की तेज रफ्तार और निरंतर दबाव के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि छोटे पर्दे पर काम करने वाले एक्टर्स को हमेशा रिप्लेस होने का डर बना रहता है, क्योंकि इंडस्ट्री बहुत तेजी से आगे बढ़ती है और ब्रेक लेने की ज्यादा गुंजाइश नहीं देती।
करण पटेल ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा, "ईमानदारी से कहूं तो टेलीविजन बहुत तेजी से आगे बढ़ता है और इसमें रिप्लेस होने का लगातार डर बना रहता है।"
करण ने 'कहानी घर घर की' शो में विज्ञात के रोल से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 'कस्तूरी' में रॉबी सबरवाल के रूप में अपना पहला लीड रोल निभाया। 'कसौटी जिंदगी की', 'कसम से', और 'ये है मोहब्बतें' जैसी सफल सीरियल्स में भी उन्होंने काम किया। करण ने बताया कि यादगार परफॉर्मेंस एक्टर को प्रासंगिक बनाए रखने में मदद करती हैं।
उन्होंने बताया, "अगर आपके काम ने असर छोड़ा है तो ब्रेक लेने से आपका करियर खत्म नहीं हो सकता। कभी-कभी आगे बढ़ने के लिए पीछे हटना जरूरी होता है। इंडस्ट्री शायद इसे तुरंत न समझे, लेकिन लंबे समय तक टिके रहने के लिए यह जानना जरूरी है कि कब रुकना है और कब काम करना है।"
करण पटेल ने साल 2008 में 'कहो ना यार है' को होस्ट करके होस्टिंग की शुरुआत की। साल 2013 में वह 'झलक दिखला जा' में हिस्सा ले चुके हैं। 'ये है मोहब्बतें' में रमन भल्ला का किरदार निभाकर उन्होंने खासी लोकप्रियता हासिल की। साल 2019 में उन्होंने शो छोड़ दिया, लेकिन नवंबर 2019 में वापसी की। वह साल 2020 में 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 10' में दिखे और उसी साल 'कसौटी जिंदगी की' में करण सिंह ग्रोवर की जगह ऋषभ बजाज का रोल निभाया।
अब करण पटेल एक नए बड़े रियलिटी शो 'द 50' में नजर आने वाले हैं। बनिजय एशिया द्वारा प्रोड्यूस यह शो जियो हॉटस्टार और कलर्स पर जल्द ही स्ट्रीम होगा। शो में 50 कंटेस्टेंट एक शानदार महल में रहेंगे, जहां कोई तय नियम नहीं होंगे। अप्रत्याशित ड्रामा, रणनीति और पॉलिटिक्स से भरा यह फॉर्मेट भारतीय रियलिटी टीवी शो को नए अंदाज में पेश करता है।
--आईएएनएस
एमटी/डीकेपी

