जो भगवान राम के बारे में अशोभनीय टिप्पणी करेगा उसका विनाश तय: प्रतुल शाह देव
रांची, 2 जनवरी (आईएएनएस)। भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों को निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि राजनीति को खेल से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।
उन्होंने शुक्रवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार ने दो बार बांग्लादेश के हाई कमिश्नर को तलब करके हिंदुओं पर हो रहे हमले की निंदा की। केंद्र सरकार ने इस मामले में बांग्लादेश से तत्काल प्रभाव से कदम उठाने की मांग की। इसके बाद इस मामले में वहां पर कई लोगों की गिरफ्तारी हुई है और यह सुनिश्चित किया गया कि बांग्लादेश में लोगों को एक सुरक्षित माहौल मिले। उन्हें किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े।
भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कहा कि केंद्र सरकार ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की स्थिति पर लगातार नजर बनाकर रखी है। हमारी सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि वहां रह रहे हिंदू समुदाय के लोगों को किसी भी सूरत में अप्रिय स्थिति का सामना न करना पड़े। अगर उन्हें किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति का सामना करना होगा तो केंद्र सरकार की ओर से तत्काल कठोर कदम उठाए जाएंगे। इस दिशा में किसी भी प्रकार की कोताही स्वीकार नहीं की जाएगी।
उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले पर देवकीनंदन ठाकुर के बयान को उनके आक्रोश का नतीजा बताया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदू समुदाय के लोगों के साथ अत्याचार हो रहे हैं, उसे देखते हुए देवकीनंदन ठाकुर ने बयान दिया है। यह उनका प्रतीकात्मक आक्रोश है, जो स्वाभाविक है।
भाजपा नेता ने कांग्रेस नेता नाना पटोले के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि कैसे कांग्रेस ने कोर्ट में हलफनामा दाखिल करके भगवान राम को ही काल्पनिक बताया था और आज आप कांग्रेस की स्थिति देख लीजिए कि वो खुद काल्पनिक बन चुकी है। उसे कोई भी पूछ नहीं रहा है। उसकी विश्वसनीयता संकट में है।
प्रतुल शाह देव ने कहा कि कांग्रेस की दुर्गति का अंदाजा महज इसी से लगाया जा सकता है कि आज की तारीख में इसकी सरकार चंद सूबों तक ही सिमटकर रह गई है। कभी इसकी तूती पूरे देश में बोला करती थी। आज इसे कोई भी पूछने के लिए तैयार नहीं हो रहा है। मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि आज इस पार्टी पर कोई भरोसा नहीं कर रहा है।
उन्होंने कहा कि अगर कोई भी पुर्षोत्तम मर्यादा भगवान राम के बारे में अशोभनीय टिप्पणी करेगा तो उसका विनाश तय है। उसे कोई नहीं बचा सकता।
उन्होंने कांग्रेस की ओर से ईवीएम पर गड़बड़ी के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कहा कि ईवीएम में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं है। ईवीएम पर आरोप लगाने वाली कांग्रेस को जरा इस सवाल का जवाब देना चाहिए कि कर्नाटक में उसकी सरकार कैसे बन गई?
जिन राज्यों में भी कांग्रेस की सरकार है, वहां पर उसकी सरकार कैसे बन गई? इसका मतलब साफ है कि जिन राज्यों में कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ता है, वहां पर ये लोग ईवीएम में मीनमेख निकालने लग जाते हैं और जहां पर चुनाव जीत जाते हैं, वहां पर ये लोग चुप्पी साध लेते हैं। इस तरह के दोहरा पैमाना अनुचित है।
भाजपा नेता ने कहा कि चुनाव आयोग कई बार कह चुका है कि अगर कांग्रेस के आरोपों में थोड़ी सी भी सत्यता है तो ईवीएम को हैक करके दिखाए, लेकिन जब इस तरह की स्थिति पैदा होती है तो कांग्रेस अपने कदम पीछे खींच लेती है। आखिर कांग्रेस ऐसा क्यों कर रही है?
--आईएएनएस
एसएचके/वीसी

