Samachar Nama
×

जेएनयू पढ़ने की जगह है, नफरत फैलाने की नहीं: शायना एनसी

मुंबई, 7 जनवरी (आईएएनएस)। शिवसेना नेता शायना एनसी ने पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में लगाए गए विवादित नारों को लेकर कहा कि जेएनयू देश का प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय है। यह पढ़ने की जगह हो सकती है, लेकिन कभी भी 'टुकड़े-टुकड़े' गैंग नहीं बन सकती है।
जेएनयू पढ़ने की जगह है, नफरत फैलाने की नहीं: शायना एनसी

मुंबई, 7 जनवरी (आईएएनएस)। शिवसेना नेता शायना एनसी ने पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में लगाए गए विवादित नारों को लेकर कहा कि जेएनयू देश का प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय है। यह पढ़ने की जगह हो सकती है, लेकिन कभी भी 'टुकड़े-टुकड़े' गैंग नहीं बन सकती है।

मुंबई में शिवसेना नेता शायना एनसी ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी सीखने की जगह है, न कि नफरत फैलाने की। जेएनयू में हमने जिस तरह की नफरत देखी है, वह न सिर्फ समझ से बाहर है, बल्कि चिंताजनक भी है। मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि इन एफआईआर से यह पक्का किया जाए कि दोषियों के साथ-साथ उनके साथियों पर भी कार्रवाई हो, क्योंकि ये लोग भारत को अस्थिर करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि इस मामले पर कांग्रेस और लेफ्ट ने चुप्पी साध रखी है।

उन्होंने बीएमसी चुनाव को लेकर कहा कि कई नेता सिर्फ बातें करते हैं, लेकिन असल में कुछ नहीं करते। हमारे नेता एकनाथ शिंदे अलग हैं। उनका मानना है कि महिलाओं को सुरक्षित, आत्मनिर्भर और शिक्षित होना चाहिए। बीएमसी चुनाव में यह बहुत जरूरी है कि महिलाओं को अच्छी शिक्षा मिले, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने महाराष्ट्र की महायुति सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सीसीटीवी हर जगह लगाए गए हैं, ताकि रात में सफर करने वाली महिलाओं को दिक्कत न हो। महायुति की सरकार में महिलाओं के प्रति अपराध कम हुए हैं।

शायना एनसी ने कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण के ट्रंप और मोदी को लेकर दिए बयान पर कहा कि मैं पृथ्वीराज चव्हाण से यह कहना चाहती हूं कि देश प्रधानमंत्री मोदी के हाथों में सुरक्षित है। उन्हें पता है कि क्या करना है और लोगों को कैसे सुरक्षित रखना है। पृथ्वीराज चव्हाण के सवाल से लगता है कि शायद वे विदेश मंत्रालय के बयान नहीं पढ़ रहे हैं, जहां हम ग्लोबल शांति की बात करते हैं। हमारी सबसे पहली प्राथमिकता भारत की सुरक्षा है। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर जैसे सफल ऑपरेशन को वे शायद भूल गए हैं। भारत जवाब देना जानता है।

--आईएएनएस

डीकेएम/डीकेपी

Share this story

Tags