Samachar Nama
×

जेएनयू में देश-विरोधी गतिविधियां चल रही हैं : साध्वी प्राची

हरिद्वार, 6 जनवरी (आईएएनएस)। विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ लगाए गए नारों की कड़ी निंदा की है।
जेएनयू में देश-विरोधी गतिविधियां चल रही हैं : साध्वी प्राची

हरिद्वार, 6 जनवरी (आईएएनएस)। विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ लगाए गए नारों की कड़ी निंदा की है।

साध्वी प्राची ने कहा कि जेएनयू और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में देश-विरोधी गतिविधियां कई दिनों से चल रही हैं और ये लोग देश का विरोध भी करने लगे हैं।

हरिद्वार में आईएएनएस से बातचीत में साध्वी प्राची ने कहा कि जिनके द्वारा यह नारे लगाए गए हैं, ये लोग देश-विरोधी हैं, मुझे बड़ा अफसोस होता है। जो देश का विरोध करे, मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अपील करूंगी कि ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि पूरा विश्व देखकर दांतों तले उंगलियां दबा ले।

उन्होंने उमर खालिद के समर्थन में निकाले गए जुलूस का जिक्र करते हुए कहा कि यह देश-विरोधी गतिविधियां हैं और कुछ लोग इन्हें हवा दे रहे हैं। इसलिए कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति पर बोलते हुए साध्वी प्राची ने कहा कि वहां लगातार हिंदुओं को निशाना बनाकर मारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में 6 हिंदुओं की हत्या हुई है। एक विधवा महिला के साथ बलात्कार किया गया, उसे पीटा गया और यह छोटी घटना नहीं, बल्कि दर्दनाक और वेदना देने वाली घटना है।

उन्होंने पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा कि वहां लगातार हिन्दुओं को टारगेट कर मारा गया। वहां हिन्दुओं की संख्या कम हुई। अब बांग्लादेश में भी पाकिस्तान जैसी स्थिति देखने को मिल रही है। बांग्लादेश में भी हिंदू कम हैं और इसका खामियाजा उठाना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि हिंदुओं को अपनी संख्या बढ़ानी चाहिए। बांग्लादेश में जो कुछ भी हो रहा है, यह एक साजिश भी हो सकती है। पाकिस्तान जो कि हमारा दुश्मन देश हैं, उससे ध्यान हटाने के लिए जानबूझकर बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है।

--आईएएनएस

डीकेएम/एबीएम

Share this story

Tags