झारखंड के खूंटी में उग्रवादियों ने क्रशर प्लांट पर की फायरिंग, संचालक से मांगी 20 लाख रंगदारी
खूंटी, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। झारखंड के खूंटी जिले में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) ने एक बार फिर दस्तक दी है। सदर थाना क्षेत्र के डुगड़गिया इलाके में स्थित मेसर्स नितेश शारदा स्टोन क्रशर प्लांट में बुधवार देर रात हथियारबंद उग्रवादियों ने फायरिंग की और लेवी (रंगदारी) के रूप में 20 लाख रुपए की मांग की।
जानकारी के अनुसार, चार उग्रवादी हथियारों के साथ पहुंचे। उन्होंने कई राउंड हवाई फायरिंग की और इसके बाद वहां मौजूद कर्मियों को एक पत्र सौंपा, जिसमें प्लांट संचालक से 20 लाख रुपये की लेवी की मांग की गई है। पत्र में यह भी चेतावनी दी गई है कि तय समय पर लेवी नहीं दिए जाने की स्थिति में संगठन द्वारा “फौजी कार्रवाई” की जाएगी।
बताया गया है कि यह पत्र पीएलएफआई के जोनल सदस्य राजेश यादव के नाम से जारी किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। एसडीपीओ वरुण रजक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलने के बाद वह सदर थाना प्रभारी मोहन कुमार और सशस्त्र बल के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और क्रशर प्लांट में मौजूद कर्मियों से पूछताछ की। घटनास्थल से संबंधित साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और आसपास के क्षेत्रों में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि इसी माह 21 दिसंबर को पीएलएफआई और भारतीय जनमुक्ति मोर्चा की ओर से एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई थी, जिसमें संगठन के विस्तार की जानकारी दी गई थी। उस विज्ञप्ति में राजेश यादव को खूंटी का जोनल सदस्य बनाए जाने का उल्लेख भी किया गया था। डुगड़गिया स्थित क्रेसर प्लांट में हुई फायरिंग की घटना के बाद प्लांट के कर्मियों, स्थानीय व्यापारियों और आम नागरिकों में भय का माहौल देखा जा रहा है। लोग क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता जता रहे हैं।
--आईएएनएस
एसएनसी/एएस

