झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने जेएसएससी सीजीएल में सफल 1910 अभ्यर्थियों को बांटे नियुक्ति पत्र
रांची, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा में सफल 1910 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।
राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री ने स्वयं मंच से 26 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए, जबकि शेष अभ्यर्थियों को संबंधित माध्यमों से नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता शुरू से ही युवाओं को नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराना रही है और आगे भी यह प्राथमिकता बनी रहेगी।
उन्होंने कहा कि आज का दिन हजारों परिवारों के लिए खुशियों और उम्मीदों का प्रतीक है, क्योंकि लंबे समय से प्रतीक्षित सपनों को आखिरकार नई दिशा मिली है। मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि परीक्षा प्रक्रिया और युवाओं को नौकरी देने के रास्ते में बार-बार बाधाएं खड़ी की गईं, लेकिन सरकार अपने संकल्प से पीछे नहीं हटी।
उन्होंने कहा कि कानूनी, तकनीकी और राजनीतिक चुनौतियों के बावजूद सरकार ने यह साबित किया है कि यदि नीयत साफ हो, तो वर्षों से लंबित भर्तियां भी पूरी की जा सकती हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में कई बार भर्तियां अटकने से युवाओं में निराशा फैली, लेकिन आज नियुक्ति पत्र मिलने से न केवल रोजगार मिला है, बल्कि व्यवस्था पर युवाओं का भरोसा भी दोबारा मजबूत हुआ है।
मुख्यमंत्री ने इसे महज भर्ती प्रक्रिया नहीं, बल्कि विश्वास बहाली की प्रक्रिया करार दिया। जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा के जरिए सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के 847, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के 191, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के 239, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के 170, अंचल निरीक्षक सह कानूनगो के 178, कनीय सचिवालय सहायक के 288, और प्लानिंग असिस्टेंट के 4 पदों पर नियुक्ति हुई है।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नियुक्ति पाने वाली महिलाओं से ‘मंईयां सम्मान योजना’ को लेकर एक अहम अपील की।
उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं को अब सरकारी नौकरी मिल गई है, वे स्वेच्छा से इस योजना का लाभ छोड़ दें, ताकि इसका लाभ उन जरूरतमंद महिलाओं तक पहुंच सके जिन्हें इसकी वास्तव में आवश्यकता है।
इससे योजना का उद्देश्य और प्रभाव दोनों और मजबूत होंगे। समारोह में वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, उद्योग मंत्री संजय यादव, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, मंत्री दीपक बिरुवा, सांसद महुआ माजी, विधायक कल्पना सोरेन, विधायक सुरेश बैठा, विधायक राजेश कच्छप सहित कई जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
--आईएएनएस
एसएनसी/एमएस

