Samachar Nama
×

झारखंड: दो सड़क हादसों में तीन की मौत, पलामू में घंटों सड़क जाम

रांची, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। झारखंड में सोमवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। पहली घटना पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र की है।
झारखंड: दो सड़क हादसों में तीन की मौत, पलामू में घंटों सड़क जाम

रांची, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। झारखंड में सोमवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। पहली घटना पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र की है।

सोमवार सुबह जपला-छतरपुर मुख्य सड़क पर गम्हरिया गांव के पास स्कूल बस की चपेट में आकर एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 26 वर्षीय धर्मेंद्र यादव, निवासी छपारदग (सिकनी) गांव के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार, धर्मेंद्र यादव जपला से अपने घर की ओर बाइक से जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से बच्चों को लेकर आ रही स्कूल बस ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।

टक्कर इतनी तेज थी कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने गम्हरिया गांव के पास घंटों सड़क जाम रखा। इस वजह से जपला–छतरपुर मार्ग पर आवागमन बाधित रहा।

सूचना पर हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के समय युवक ने हेलमेट पहन रखा था।

दूसरी घटना सरायकेला-खरसावां जिले में हुई। सरायकेला-चाईबासा रोड पर बड़ा थलको गांव के पास सोमवार को ट्रक और स्विफ्ट डिजायर के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चाईबासा की ओर से आ रहे ट्रक और सरायकेला की ओर जा रही कार की भिड़ंत इतनी भीषण थी कि कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार में सवार एक अन्य व्यक्ति ने सदर अस्पताल, चाईबासा ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल को पहले चाईबासा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

--आईएएनएस

एसएनसी/डीकेपी

Share this story

Tags