बहू को लेकर भाग गया जेठ, फूट-फूटकर रोया पति, बोला- मेरे तीन बच्चे… चौंका देगी ये कहानी
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक तीन बच्चों की मां का उसके ही जेठ (पति के ममेरे भाई) द्वारा चाकू की नोंक पर अपहरण कर लिया गया। हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी भी दो बच्चों का पिता है, जिसने पहले अपनी पत्नी को मायके भेजा और फिर अपने ही भाई की पत्नी को अगवा कर ले गया। घटना के बाद पीड़ित पति दीवान लाल केवट, जो कि पेशे से चौकीदार है, तीनों बच्चों को लेकर थाने पहुंचा और रोते हुए पुलिस से मदद की गुहार लगाई। उसने पुलिस से कहा, "साहब! मेरी पत्नी को मेरे ही ममेरे भाई ने छीन लिया है। बच्चे उसे याद करके रो रहे हैं। मैं बस चाहता हूं कि मेरी पत्नी मुझे और बच्चों को वापस मिल जाए।"
वारदात की पूरी कहानी
घटना 14 जुलाई की रात की है। दीवान लाल रोज की तरह चौकीदारी के काम पर निकला था। उसी दौरान उसका ममेरा भाई मनोज केवट, जो कि ऐनवारा का रहने वाला है, उसके घर पहुंचा। उसने दीवान की पत्नी अनीता केवट (35 वर्ष) को चाकू दिखाकर डराया और जबरन अपने साथ अपहरण करके ले गया। पुलिस को दिए आवेदन में दीवान लाल ने बताया कि मनोज ने केवल पत्नी को ही नहीं, बल्कि घर में रखे गहने और नकदी भी लूट ली। वह चांदी की करधौनी, पायलें, चैन, पेट्रोल पंप की सैलरी के 27 हजार रुपए, और चौकीदारी की मजदूरी के 30 हजार रुपए भी ले गया।
पुरानी रंजिश और खतरनाक इरादे
दीवान लाल ने पुलिस को बताया कि मनोज पहले भी अपनी पत्नी से मारपीट करता था और उसे मायके भगा चुका है। इसके बाद एक दिन उसने दीवान से कहा कि अब वह अनीता को पत्नी बना कर रखेगा। जब दीवान ने इसका विरोध किया तो मनोज ने उसे धमकी दी और फिर मौके पाकर वारदात को अंजाम दे डाला।
हत्या की आशंका, पुलिस से गुहार
घटना के सप्ताह भर बाद भी अनीता का कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे दीवान लाल और उसके परिवार की चिंता बढ़ गई है। दीवान को आशंका है कि मनोज उसकी पत्नी को हानि पहुंचा सकता है या हत्या भी कर सकता है। उसने बदरवास थाना पुलिस से जल्द से जल्द पत्नी को खोज निकालने और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने पति की तहरीर के आधार पर आरोपी मनोज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और टीम गठित कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है और सीमावर्ती जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।

