Samachar Nama
×

जम्मू: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 2025 बैच के आईएएस अधिकारी प्रशिक्षुओं से की मुलाकात

जम्मू, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को 2025 बैच के आईएएस अधिकारी प्रशिक्षुओं से बातचीत की। ये प्रशिक्षु शीतकालीन अध्ययन भ्रमण (भारत दर्शन कार्यक्रम) के तहत 5 दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे हैं।
जम्मू: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 2025 बैच के आईएएस अधिकारी प्रशिक्षुओं से की मुलाकात

जम्मू, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को 2025 बैच के आईएएस अधिकारी प्रशिक्षुओं से बातचीत की। ये प्रशिक्षु शीतकालीन अध्ययन भ्रमण (भारत दर्शन कार्यक्रम) के तहत 5 दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे हैं।

ये अधिकारी प्रशिक्षु वर्तमान में मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) में फेज-1 का प्रशिक्षण ले रहे हैं।

बातचीत के दौरान उप राज्यपाल ने शासन और जनसेवा से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में विभिन्न क्षेत्रों में आए बदलावों और विकास की यात्रा पर भी प्रकाश डाला।

आईएएस अधिकारी प्रशिक्षुओं के इस समूह में मुस्कान श्रीवास्तव (हरियाणा कैडर), मेघना चक्रवर्ती और मुदिता बंसल (पश्चिम बंगाल कैडर), दीपक गोदारा (एजीएमयूटी कैडर), साईचैतन्य जाधव, राहुल राघवन और अमन तिवारी (तमिलनाडु कैडर), तथा वेंकटेश बन्ना (आंध्र प्रदेश कैडर) शामिल हैं। इस समूह का नेतृत्व उमेश कुमार मीणा (राजस्थान कैडर) कर रहे हैं, जबकि विधि (एजीएमयूटी कैडर) सह-समूह नेता हैं। इस अवसर पर जम्मू के उपायुक्त डॉ. राकेश मिन्हास भी मौजूद थे।

इस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षु श्री माता वैष्णो देवी मंदिर, सलाल जलविद्युत परियोजना, बारी ब्राह्मणा सिडको औद्योगिक क्षेत्र, भारत–पाकिस्तान सीमा और जम्मू शहर का भ्रमण करेंगे।

इस दौरे का उद्देश्य अधिकारी प्रशिक्षुओं को क्षेत्र की प्रशासनिक, विकासात्मक और सांस्कृतिक स्थिति का प्रत्यक्ष अनुभव कराना है, ताकि उनके व्यावसायिक प्रशिक्षण को मजबूती मिले और वे विभिन्न प्रशासनिक परिस्थितियों में शासन व्यवस्था को बेहतर ढंग से समझ सकें।

इसके साथ ही एक प्रेस बयान के अनुसार, जम्मू और कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन ने सोमवार को साल 2024-2025 के लिए अपनी 66वीं सालाना रिपोर्ट लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा को सौंप दी है।

बयान में कहा गया है कि जम्मू और कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन ने जम्मू के लोक भवन में एलजी सिन्हा को साल 2024-25 की अपनी 66वीं सालाना रिपोर्ट सौंपी है।

कमीशन के सदस्यों - राजीव सिंह, तारिक अहमद जरगर, यशपाल कोटवाल और आसिफ महमूद सागर के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जम्मू और कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन के चेयरमैन अरुण कुमार चौधरी ने किया।

यह रिपोर्ट भारत के संविधान के अनुच्छेद 323(2) के तहत सौंपी गई।

--आईएएनएस

एएमटी/डीकेपी

Share this story

Tags