कांग्रेस जल्द स्वीकार कर लेगी कि भाजपा और संघ की विचारधारा देशहित में है: कमलजीत सहरावत
नई दिल्ली, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हमलावर है। इसे लेकर भाजपा सांसदों ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।
भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा, "जनसंघ की स्थापना के समय शायद ही सोचा गया होगा कि हम विश्व की इतनी बड़ी पार्टी बनेंगे। विचारधारा को लेकर लगातार काम किया गया और कांग्रेस के नेता भी मान रहे हैं कि कार्यप्रणाली अच्छी है। कांग्रेस को आने वाले समय में यह भी मानना पड़ेगा कि भाजपा और संघ की विचारधारा देशहित में है। कांग्रेस के हर नेता और कार्यकर्ता के यही विचार होंगे।"
सेना के शौर्य पर सवालों को लेकर कमलजीत सहरावत ने विरोधियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान बोलने लायक नहीं है, लेकिन समस्या यह है कि भारत में ही कई विरोधियों ने अपनी सेना पर ही सवाल उठाए। 'सर्जिकल स्ट्राइक' के दौरान विपक्ष ने सबूत मांगे थे। इसी तरह, 'ऑपरेशन सिंदूर' के मामले में भी उन्होंने बार-बार सवाल उठाए।"
भाजपा सांसद ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना की वह गाथा है, जिसमें देशवासियों की भावनाओं को समझते हुए सेना ने काम किया। देशवासियों को अपनी सेना के बयान पर भरोसा करके उसे मानना चाहिए और गर्व करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने पाकिस्तान के आम नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाया, बल्कि आतंकवाद के ठिकानों को नष्ट किया।
सांसद गुलाम अली खटाना ने कहा कि अच्छी बात है कि दिग्विजय सिंह ने संगठन की सराहना की है। धीरे-धीरे कांग्रेस के नेताओं को भी प्रधानमंत्री मोदी का विजन समझ आ जाएगा, तो वह भी स्वीकार करेंगे।
गुलाम अली खटाना ने कर्नाटक सरकार के बुलडोजर एक्शन पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछले 70 साल में मुसलमानों को तबाह किया है। मुसलमानों को वोट बैंक तक सीमित रखा। उन्हें मैनस्ट्रीम से जुड़ने नहीं दिया। आज जो पूरे देश में मुसलमानों की खस्ता हालत है, उसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है।
--आईएएनएस
डीसीएच/डीकेपी

