Samachar Nama
×

जैकी श्रॉफ ने सुभाष घई को बताया अपनी सफलता का असली 'हीरो'

मुंबई, 1 जनवरी (आईएएनएस)। फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार जैकी श्रॉफ का नाम आज भला कौन नहीं जानता है। अपने खास अंदाज और बेहतरीन एक्टिंग के दम पर वह आज की जेनरेशन के भी पसंदीदा एक्टर्स में से एक हैं। जैकी अपनी सफलता का श्रेय एक्टिंग का मौका देने वाले फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई को देते हैं।
जैकी श्रॉफ ने सुभाष घई को बताया अपनी सफलता का असली 'हीरो'

मुंबई, 1 जनवरी (आईएएनएस)। फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार जैकी श्रॉफ का नाम आज भला कौन नहीं जानता है। अपने खास अंदाज और बेहतरीन एक्टिंग के दम पर वह आज की जेनरेशन के भी पसंदीदा एक्टर्स में से एक हैं। जैकी अपनी सफलता का श्रेय एक्टिंग का मौका देने वाले फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई को देते हैं।

अभिनेता का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें वह फिल्ममेकर सुभाष घई को अपनी सिनेमाई सफर का असली हीरो बताते नजर आ रहे हैं। आईआईएफए अवॉर्ड के एक पुराने वीडियो में जैकी भावुक होते हुए सुभाष घई का आभार जताते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में जैकी कहते नजर आए, “मैं एक चॉल का लड़का हूं। झुग्गी में रहता था। मुझे एक्टिंग का कोई आइडिया नहीं था। सुभाष घई ने मुझे हीरो बनने का मौका दिया और मैं हीरो बन गया। मुझे नहीं पता उन्होंने मुझसे यह कैसे करवाया। मुझे हिंदी भी ठीक से नहीं आती। मेरी भाषा अलग है। लेकिन, सुभाष घई ने मुझे गाइड किया, काबिल बनाया और अनिल कपूर जैसे बड़े एक्टर्स के साथ खड़े होने का मंच दिया। सुभाष, मैं आपकी बहुत इज्जत करता हूं। आपने मुझे यहां तक पहुंचाया। बहुत-बहुत धन्यवाद।”

बता दें, जैकी श्रॉफ की जिंदगी आसान नहीं बल्कि मुश्किलों भरी थी। वह मुंबई की चॉल में रहते थे और परिवार की आर्थिक तंगी के कारण स्कूल की पढ़ाई भी पूरी नहीं कर पाए। उन्होंने घर चलाने के लिए कई छोटे-मोटे काम किए, फिर मॉडलिंग में किस्मत आजमाई। एक्टिंग उनका प्लान नहीं था, लेकिन साल 1983 में सुभाष घई की फिल्म ‘हीरो’ से उन्हें ब्रेक मिला। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया। मीनाक्षी शेषाद्री के साथ उनकी जोड़ी सुपरहिट रही।

जैकी के करियर में सफलता के साथ चुनौतियां भी आईं। करियर में उतार-चढ़ाव आए, कई फिल्में फ्लॉप हुईं, लेकिन जैकी ने हार नहीं मानी। उन्होंने खुद को बदला और रोमांटिक हीरो से लेकर गंभीर रोल तक निभाए।

जैकी ने ‘परिंदा’, ‘गर्दिश’, ‘रंगीला’ और ‘देवदास’ जैसी फिल्मों में काम किया, जहां उनके एक्टिंग की तारीफ हुई। इन फिल्मों ने उनकी बहुमुखी प्रतिभा दिखाई और क्रिटिक्स से प्रशंसा दिलाई।

जैकी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि स्टार बनने के बाद भी वे अपनी जड़ों से जुड़े रहे। उनका जमीनी अंदाज, आध्यात्मिक सोच और अनोखी स्टाइल आज भी फैंस को पसंद है। अभिनेता मेनस्ट्रीम के साथ-साथ रीजनल सिनेमा में भी सक्रिय हैं।

--आईएएनएस

एमटी/एबीएम

Share this story

Tags