इंडी अलायंस टूटा हुआ और डूबता जहाज: गुलाम अली खटाना
नई दिल्ली, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। भाजपा सांसद गुलाम अली खटाना ने सोमवार को इंडी अलायंस को निशाने पर लेते हुए कहा कि यहां स्वार्थ के लिए आए दलों का यह इंडी अलायंस है जो कि टूटा हुआ और डूबता जहाज है।
नई दिल्ली में आईएएनएस से बातचीत में भाजपा सांसद ने कहा कि इंडी अलायंस वैसे भी बेबस लोगों की टीम थी, लेकिन अपने आप में यह पहले से ही एक टूटा हुआ और डूबता हुआ जहाज है। पहले उन्हें परिवार-केंद्रित राजनीति की मानसिकता से निकलना चाहिए। उन्हें 'मैं और मेरा परिवार' वाली सोच से बाहर निकलना चाहिए।
विपक्षी दलों, खास तौर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि ममता बनर्जी, टीएमसी या फिर सपा-कांग्रेस को देश के अल्पसंख्यकों को मुख्यधारा से जुड़ने देना चाहिए। उनकी वजह से आज वे हाशिये पर हैं।
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर द्वारा संघ की तुलना अलकायदा से करने पर भाजपा सांसद ने कहा कि कांग्रेस किसी को क्या सबक सिखाएगी, जब भारत के बंटवारे में उसका हाथ था। अगर नेहरू ने थोड़ा बलिदान दिया होता, तो भारत का बंटवारा नहीं होता। देश में अल्पसंख्यक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित हैं। हम किसी को खुश करने या मनाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। यह कांग्रेस सांसद की अपनी मानसिकता है।
कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए भाजपा सांसद गुलाम अली खटाना ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को सोचना होगा कि क्या उन्हें पाकिस्तानी नेताओं से ट्रेनिंग और सबक लेने की जरूरत है, और उन्हें भारत की अखंडता का भी ध्यान रखना होगा। पहलगाम घटना के बाद, जिस तरह से हमारी सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राजनीतिक नेतृत्व ने दृढ़ विश्वास के साथ काम किया और आतंकवादियों के ठिकानों को खत्म किया, उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा।
गुलाम अली खटाना ने कहा कि 'हिंदू' एक भौगोलिक शब्द है। इसमें सिंधु नदी के इस तरफ रहने वाले सभी धर्मों के लोग शामिल हैं। इसमें पाकिस्तान और बांग्लादेश भी शामिल हैं। यही अखंड भारत का विजन भी है।
--आईएएनएस
डीकेएम/वीसी

