Farrukhabad Case में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, बड़ी लड़की के पास Mobile तो छोटी के कपड़ों में मिली सीम
क्राइम न्यूज डेस्क !!! तो क्या प्यार में धोखे का वर्णन देखें? क्या अपने प्यार का राज खुलने से दोनों लड़कियों ने एक ही दुपट्टे से फांसी लगा ली? क्या दोनों नाबालिग लड़कियां जिन लड़कों से फोन पर बात करती थीं, उनकी मौत के पीछे कोई गहरी साजिश है? आख़िर फर्रुखाबाद में दो लड़कियों की मुट्टू का खरीद सच है क्या?
मौत की जांच में नया एंगल
इस सवाल की तह तक जाने के लिए अब पुलिस नए सिरे से मामले की जांच में जुट गई है. फर्रुखाबाद में पेड़ से लटकी मिली लड़कियों की मौत के मामले में तीन दिन बाद लव एंगल जुड़ गया है. दो लड़कियों के शव पेड़ से लटके मिलने के बाद यह मामला हर गुजरते दिन के साथ उलझता जा रहा है. लेकिन घटनास्थल पर चप्पल और मोबाइल फोन मिलने की बात सामने आने के बाद पुलिस ने अलग-अलग एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी. अब पुलिस ने गांव के दो लड़कों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
लड़की की मौत में लव एंगल
खुलासा हुआ है कि दोनों लड़कियां इन लड़कों से घंटों बातें करती थीं. उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में पेड़ से लटकी मिलीं लड़कियों की मौत के मामले में तीन दिन बाद लव एंगल भी जुड़ गया है. दोनों मृत लड़कियों के पिता की शिकायत पर पुलिस ने गांव के दो लड़कों पवन और दीपक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. हालांकि, अभी तक लड़कों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
बड़ी लड़की को मोबाइल मिला, छोटी को सिम
पुलिस ने बताया कि लड़कियों के पास मोबाइल सेट मिलते ही मामले में मोड़ आ गया. पुलिस ने जब घटनास्थल की तलाशी ली तो जांच के दौरान पुलिस को बड़ी लड़की (18 साल) के कपड़ों से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ. यह मोबाइल उसकी मां के भाई का निकला। जबकि छोटी बच्ची (15 वर्ष) के कपड़ों से एक सिम कार्ड मिला। यानी एक लड़की के पास मोबाइल था और दूसरी के पास सिम कार्ड.
राज मोबाइल डेटा खोलेगा
मौके से एक मोबाइल और एक सिम कार्ड बरामद हुआ. पुलिस अब साइबर एक्सपर्ट की मदद ले रही है अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि छोटी बच्ची के पास से सिम कार्ड क्यों मिला? क्या बड़ी लड़की के पास से बरामद मोबाइल फोन और छोटी लड़की के बीच कोई संबंध है? आखिर क्यों हटाया गया डुअल सिम मोबाइल से सिंगल सिम कार्ड? बरामद फोन को डेटा रिकवरी के लिए साइबर लैब में भेजा गया है। पुलिस मोबाइल की आईएमईआई और सिम कॉल डिटेल से भी आत्महत्या का कारण जानने का प्रयास कर रही है।
कॉल लॉग्स को फ़ॉर्मेट किया गया
इसी मोबाइल सेट में सिम डालकर दोनों लड़कियां पवन और दीपक से घंटों बातें करती थीं। बात खत्म होने के बाद वह सिम कार्ड निकालकर मोबाइल से कॉल लॉग को फॉर्मेट कर देती थी, ताकि परिवार वालों को पता न चले कि वह किससे बात कर रही है। दोनों लड़कियों के पिता द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, लड़के उनकी बेटियों को प्रताड़ित करते थे। हालांकि, अभी तक यह बात सामने नहीं आई है कि आखिर दोनों लड़कों ने लड़कियों पर अत्याचार क्यों किया? फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा है कि दोनों लड़कों की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकता है.
वह घर से जन्माष्टमी देखने निकली थी
फर्रुखाबाद के कायमगंज इलाके में जन्माष्टमी के दिन दो दलित लड़कियों के शव पेड़ से लटके मिले. दोनों लड़कियां जन्माष्टमी पर आयोजित एक कार्यक्रम में गई थीं. लेकिन देर होने के बाद भी दोनों घर नहीं पहुंचे. परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो दोनों के शव एक ही दुपट्टे से लटके मिले।
बेटियों की हत्या का डर
लड़कियों के पिता ने अपनी बेटियों की हत्या की आशंका जताई है. वहीं पुलिस ने हत्या की आशंका से इनकार किया है और मामले को आत्महत्या से जोड़ रही है. इस पूरे मामले पर राज्य की सियासत भी गरमा गई है. पूरे मामले को लेकर सपा और कांग्रेस ने भी प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.