लड़की ने प्यार से इंकार तो आरोपी ने बंधक बनाकर किया ऐसा काम अब जेल में काटने पड़ रहे दिन
क्राइम न्यूज डेस्क !!! मध्य प्रदेश के गुना में एक युवती के साथ हैवानियत के मामले ने पुलिस को सकते में डाल दिया है. अयान पठान नाम के युवक ने एक युवती के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. आरोपी युवक ने किशोरी को बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा। जब आरोपी अयान का मन नहीं भरा तो उसने बच्ची के मुंह के साथ-साथ उसके प्राइवेट पार्ट्स में भी लाल मिर्च पाउडर डाल दिया. साथ ही पीड़िता के होठों को फेवीक्विक से चिपका दिया गया था.
लड़के की नजर लड़की की संपत्ति पर थी
पीड़िता ने बताया कि आरोपी अयान उसका पड़ोसी है. अयान पठान की नजर पीड़िता के पैतृक आवास पर थी. अयान चाहता था कि लड़की अपने घर की रजिस्ट्री अयान के नाम कर दे। जब लड़की ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. आंखों में मिर्च झोंक दी गई. लड़की और अयान काफी समय से संपर्क में थे। मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने आरोपी अयान पठान को गिरफ्तार कर लिया. लड़की के बयानों के आधार पर कार्रवाई की गई है. लड़की और लड़का दोनों पिछले दो साल से रिलेशनशिप में थे. रिश्ते को लेकर भी दोनों के बीच अनबन हो गई थी.
आरोपी के घर से अवैध शराब भी बरामद हुई
एएसपी मान सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपी के घर से अवैध शराब भी बरामद हुई है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं, पीड़ित लड़की का बयान दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने जब इस गंभीर मामले की जांच की तो पता चला कि आरोपी युवक और पीड़िता काफी समय से एक-दूसरे के संपर्क में थे. अयान ने लड़की के साथ बुरी तरह मारपीट की. घायल बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.