दहेज के लालची पति ने किया अपनी ही पत्नी का कत्ल और फिर ट्रेन की जनरल बॉगी में बैग छोड़कर हुआ फरार, पुलिस जांच शुरू
क्राइम न्यूज डेस्क !!! आमतौर पर चलती ट्रेन में अगर कोई लावारिस सूटकेस दिख जाए तो लोगों का दिल सूख जाता है. और ऐसे में अगर उस सूटकेस में सिर कटी लाश मिले तो दर्शकों पर क्या बीतेगी, इसका सिर्फ अंदाजा ही लगाया जा सकता है. ऐसा ही नजारा उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में देखने को मिला जब ट्रेन के अंदर एक लावारिस सूटकेस के अंदर एक महिला का सिर कटा शव मिला.
बॉम्बे जनता एक्सप्रेस की जनरल बोगी में एक सूटकेस मिला
ये पूरा मामला चुनार रेलवे स्टेशन का है. जैसे ही बॉम्बे जनता एक्सप्रेस स्टेशन पर पहुंची तो अचानक हंगामा मच गया. कुछ देर बाद सुनने वालों के होश उड़ गए। लेकिन उससे पहले ही रेलवे पुलिस के होश उड़ गए जब उन्हें उस सूटकेस के बारे में सूचना मिली.
वह लाल रंग का ट्रॉली सूटकेस बॉम्बे जनता एक्सप्रेस की जनरल गाड़ी में टॉयलेट के पास लावारिस पड़ा हुआ था.
यात्रियों ने सूटकेस की सूचना पुलिस को दी
कुछ यात्रियों ने उस सूटकेस को लावारिस हालत में देखकर रेलवे हेल्प लाइन पर फोन किया. ट्रेन जैसे ही चुनार जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची रेलवे पुलिस और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और सूटकेस को कब्जे में ले लिया। पुलिस की इस कार्रवाई के वक्त थाने में मौजूद सभी लोगों ने वहां जश्न मनाया. लेकिन जैसे ही पुलिस ने उस लाल सूटकेस को खोला तो वहां मौजूद सभी लोग पहले तो दो कदम पीछे हट गए. और उसके अंदर का नजारा देखकर सभी के चेहरे की हवाइयां उड़ने लगीं. ये नजारा देखकर पुलिस भी हैरान रह गई क्योंकि सूटकेस से एक महिला की लाश निकली.
सूटकेस में एक महिला का अर्धनग्न सिर कटा शव था
सूटकेस के अंदर एक महिला का अर्धनग्न शव मिला। मरने वाली महिला का सिर गायब था लेकिन उसके हाथों में सोने की चूड़ियाँ और पैरों में मधुमक्खियाँ थीं। बिना सिर की इस लाश को देखने के बाद पुलिस का शुरुआती अनुमान था कि मृत महिला की उम्र 25-30 साल होगी. सूटकेस से लाश निकलते ही चारों तरफ हड़कंप मच गया. हर तरफ यही सवाल था कि आखिर ये लाश किसकी है? महिला का सिर कहाँ है? और सबसे बड़ा सवाल ये है कि उस सूटकेस को उस ट्रेन की जनरल बोगी के टॉयलेट के पास लाकर लावारिस किसने छोड़ दिया?
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर बाहर आई
इन सवालों का जवाब ढूंढने से पहले पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और फॉरेंसिक टीम ने मौके से तमाम सुराग जुटाए. जाहिर है पुलिस को इस शव की पहचान करने के लिए उसका सिर ढूंढना जरूरी है और उस शख्स का भी पता लगाना जिसने उस हालत में सूटकेस वहां रखा था. फिलहाल पुलिस इन सवालों का जवाब दिए बिना ही अपनी कार्रवाई आगे बढ़ा रही है. और अब उस गाड़ी में सवार सभी यात्रियों से पूछताछ करने के अलावा पिछले सभी स्टेशनों के सीसीटीवी खंगालने की कोशिश कर रही है. शायद उसे अपने सवालों का जवाब मिल जाएगा और उस सिर विहीन शव की पहचान के साथ-साथ यह रहस्य भी सुलझ जाएगा कि महिला की हत्या किसने की और ऐसे शव को ठिकाने लगाया.