हिंदू बहुत सहनशील हैं पर डरते नहीं हैं: सांसद मनन कुमार मिश्रा
नई दिल्ली, 12 जनवरी (आईएएनएस)। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सांसद मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि हर युवा को उनके द्वारा दी गई सीख को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाते हैं। स्वामी विवेकानंद एक आदर्श थे और उन्होंने जो सबक सिखाए, उनका पालन करने से राष्ट्र और समाज का विकास होगा।
नई दिल्ली में आईएएनएस से बातचीत के दौरान मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के हिंदुत्व को लेकर दिए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मणिशंकर अय्यर मीडिया में बने रहने के लिए हमेशा बेकार की बातें करते हैं। आज देश में हिंदुत्व और हिंदू बहुत सहनशील हैं और उनमें बहुत सब्र है। उन्होंने कहा कि अगर हिंदुत्व को नहीं जगाएंगे और हिंदू एकजुट नहीं होंगे, तो पाकिस्तान और बांग्लादेश की तरह स्थिति हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में आपने देखा कि किस ढंग से इकट्ठा होकर पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी की गई। ऐसी घटनाएं आम हो गई हैं। हिंदू डरता नहीं है, दूसरों पर अत्याचार भी नहीं करता, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम डर गए हैं। ज्यादा बर्दाश्त नहीं करेंगे।
बीएमसी चुनाव के बीच राज ठाकरे के भाषा पर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि राज ठाकरे अनाप-शनाप बोलते रहते हैं। हिंदी कौन थोप रहा है? जो भी स्थानीय भाषाएं हैं, सभी को बढ़ावा मिला है। मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई सभी क्षेत्रीय भाषाओं में हो रही है। मुंबई को देश की आर्थिक राजधानी कहते हैं। हिंदी सिनेमा के कलाकार, इसके अलावा यूपी-बिहार से आने वाले लोगों ने मुंबई को आर्थिक दृष्टि से इसे मजबूत करने का काम किया है। राज ठाकरे जैसे सिरफिरे लोग भाषा के नाम पर देश तोड़ने की मंशा रखते हैं।
केरल में अमित शाह के बयान पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर हम वहां पर सरकार बनाएंगे। तिरुवनंतपुरम का नतीजा सभी ने देखा है। भाजपा ने लोकल बॉडी में शासन किया है। केरल में भाजपा की साख बढ़ रही है। इस बार चुनाव के बाद भाजपा के बिना सरकार नहीं बनेगी। ज्यादा उम्मीद है कि भाजपा एनडीए की सरकार बनाएगी। अमित शाह ने संकल्प लिया है कि भाजपा का जनाधार बढ़ रहा है और हम सरकार बनाएंगे।
शरद पवार को भारत रत्न देने की मांग पर उन्होंने कहा कि इस निर्णय को लेने के लिए एक कमेटी होती है। सोच-समझकर निर्णय लिया जाता है।
ओवैसी के हिजाब वाले बयान पर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर के बयान पर उन्होंने कहा देवकीनंदन की अपनी सोच है। भगवान करें, सफल हों, लेकिन ओवैसी कहते हैं कि हिजाब वाली पीएम बनेगी। हिजाब वाली बांग्लादेश या पाकिस्तान की पीएम नहीं हुई। जो भी बनीं, वे भी हिजाब वाली नहीं बनीं तो भारत में हिजाब वाली पीएम कैसे बन सकती है? वे अपने लिए सपना देखें कि कभी पीएम बन सकते हैं या नहीं, अनाप-शनाप बातें नहीं करनी चाहिए।
टीएमसी नेता की धमकी पर उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में गुंडों का राज है। गुंडागर्दी के नाम पर डराकर शासन करते रहते हैं। आज बंगाल में भाजपा मजबूत स्थिति में है। गुंडा टाइप के नेता जरा भी कुछ करेंगे, तो भाजपा के कार्यकर्ता उन्हें मारकर बाहर कर देंगे। टीएमसी का सफाया तय है, ममता का जाना तय है। इन्हें कहीं शरण नहीं मिलेगी।
--आईएएनएस
डीकेएम/वीसी

