बांग्लादेश में दिनदहाड़े फायरिंग, घायल निर्दलीय उम्मीदवार हादी को ले जाया गया सिंगापुर
ढाका, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश में चुनाव के ऐलान के बाद ढाका-8 के निर्दलीय उम्मीदवार और इकबाल मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान बिन हादी को दिन दहाड़े गोली मार दी गई, जिसके बाद से उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादी के सिर पर गोली लगी और ताजा अपडेट के अनुसार उन्हें इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया।
ढाका के बिजॉयनगर इलाके में दो बदमाशों ने हादी को गोली मारी। उन्हें एडवांस मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए सोमवार को सिंगापुर ले जाया जा रहा है। बांग्लादेशी मीडिया ने बताया कि दोपहर में ढाका के एवरकेयर हॉस्पिटल से हादी को बाहर निकाला गया। जिस एयर एंबुलेंस से हादी को लिफ्ट किया जा रहा था, वह ढाका के हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह 11 बजकर 22 मिनट पर लैंड हुई।
एयरपोर्ट के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एसएम रागिब समद ने बताया कि एस्प्रो एविएशन की चलाई जा रही एयर एंबुलेंस ने दोपहर 1:55 बजे एयरपोर्ट से उड़ान भरी।
शनिवार को, एवरकेयर हॉस्पिटल में इलाज की देखरेख कर रहे मेडिकल बोर्ड ने सर्जरी के बावजूद ब्रेन को गंभीर नुकसान होने का हवाला देते हुए उनकी हालत को गंभीर बताया। उन्हें ढाका मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (डीएमसीएच) में सर्जरी के बाद एवरकेयर हॉस्पिटल की क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में शिफ्ट किया गया था।
बांग्लादेशी अखबार द डेली स्टार ने बताया कि डीएमसीएच में न्यूरोसर्जरी डिपार्टमेंट के प्रमुख जाहिद रेहान ने कहा कि हादी को दो बार कार्डियक अरेस्ट आया है। रेहान ने कहा, "उनका बहुत ज्यादा खून बह गया है। सर्जरी पूरी होने के बाद, हमें कहना होगा कि हम उनकी हालत के बारे में कोई उम्मीद नहीं दिखा सकते। वह अभी भी सबसे बुरी हालत में हैं। हालांकि, अभी भी जिंदा हैं। अब से, सब कुछ ऊपरवाले के हाथ में है।"
पुलिस ने हादी को गोली मारने के मामले में हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया है। इस घटना के सिलसिले में अब तक छह संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। 12 दिसंबर को बदमाश मोटरसाइकिल पर आए और ढाका के बिजॉयनगर के बॉक्स कलवर्ट इलाके में रिक्शा चला रहे हादी पर गोलियां चलाईं।
--आईएएनएस
केके/डीकेपी

