Samachar Nama
×

''हैवान' कई मायनों में मेरे लिए खास है', सैयामी खेर ने फिल्मी सेट के खोले कई राज

मुंबई, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री सैयामी खेर ने अपनी आने वाली फिल्म 'हैवान' की शूटिंग पूरी कर ली है। इस बीच आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि शूटिंग के अनुभव ने उन्हें कई नई चीजें सिखाईं। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और सैफ अली खान हैं और फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं।
''हैवान' कई मायनों में मेरे लिए खास है', सैयामी खेर ने फिल्मी सेट के खोले कई राज

मुंबई, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री सैयामी खेर ने अपनी आने वाली फिल्म 'हैवान' की शूटिंग पूरी कर ली है। इस बीच आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि शूटिंग के अनुभव ने उन्हें कई नई चीजें सिखाईं। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और सैफ अली खान हैं और फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं।

आईएएनएस से बात करते हुए सैयामी ने कहा, ''यह फिल्म मेरे लिए कई मायनों में पहली है। यह प्रियदर्शन के साथ मेरी पहली फिल्म है, मैं पहली बार अक्षय कुमार और सैफ अली खान के साथ काम कर रही हूं, और साथ ही यह हॉरर-थ्रिलर जॉनर में मेरी पहली फिल्म है। इसलिए इस फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर मैं काफी उत्साहित थी।''

सैयामी ने कहा, ''प्रियदर्शन के साथ काम करना मेरे लिए एक बड़ा सबक था। उन्होंने अब तक 99 फिल्में डायरेक्ट की हैं, इसलिए उनके अनुभव से सेट पर हर चीज शांत और सटीक रहती है। वह अच्छे से जानते हैं कि उन्हें हर सीन में क्या चाहिए। इसी चीज के कारण मेरे लिए इस फिल्म का अनुभव बहुत खास और सीखने वाला रहा।''

सैयामी ने सोशल मीडिया पर भी शूटिंग खत्म होने के बाद अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा, ''सेट पर सैफ अली खान हमेशा हंसी-मजाक और मजेदार कहानियों से माहौल को हल्का रखते हैं। लेकिन जैसे ही निर्देशक 'एक्शन' कहते, सैफ पूरी तरह से फोकस्ड और काम में डूब जाते थे। उनका यह सहज संतुलन मजाक और गंभीरता दोनों देखकर मैं उनसे बहुत प्रभावित हुई हूं।''

वहीं अक्षय कुमार के साथ काम करने के अनुभव को लेकर सैयामी ने कहा, ''अक्षय का अनुशासन, समय की पाबंदी और काम के प्रति समर्पण अद्भुत है। हर दिन सेट पर वह ऊर्जा, मजा और पूरी मेहनत के साथ काम करते हैं। उनके प्रोफेशनलिज्म को देखकर मैंने महसूस किया कि असली सफलता के लिए केवल टैलेंट ही नहीं, बल्कि पूरी मेहनत और समर्पण जरूरी है। खिलाड़ी वही बनता है, जो इतनी मेहनत करता है।''

--आईएएनएस

पीके/एबीएम

Share this story

Tags