एमबीबीएस सीट के नाम पर 13 लाख की ठगी, कर्नाटक के दो आरोपियों पर जम्मू-कश्मीर क्राइम ब्रांच की चार्जशीट
श्रीनगर, 16 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर क्राइम ब्रांच ने एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर 13 लाख रुपए की ठगी के मामले में कार्रवाई करते हुए कर्नाटक के दो लोगों के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल की। यह जानकारी क्राइम ब्रांच कश्मीर की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में दी गई।
क्राइम ब्रांच के अनुसार, आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने इस मामले में जांच पूरी कर एफआईआर नंबर 10/2024 के तहत चार्जशीट कोर्ट में पेश की है। यह चार्जशीट धारा 420 (धोखाधड़ी) और 120-बी (आपराधिक साजिश) के अंतर्गत दाखिल की गई। मामला बारामूला की सब-जज कोर्ट में प्रस्तुत किया गया।
आरोपियों की पहचान आकिब जावेद पुत्र मोहम्मद अयूब और मोहम्मद अहतेशाम अहमद पुत्र मोहम्मद अयूब के रूप में हुई है। दोनों आरोपी कर्नाटक के गुलबर्गा (कलबुर्गी) जिले के आदर्श नगर, रिंग रोड क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कर्नाटक के बीजापुर में स्थित अल-अमीन मेडिकल कॉलेज के डॉ. शम्सु-दीन ने एक व्यक्ति को भरोसा दिलाया कि वे आकिब जावेद नाम के शख्स के जरिए उनके बेटे का एमबीबीएस में एडमिशन करा देंगे।
इस बात पर भरोसा करके उस व्यक्ति ने 13 लाख रुपये दे दिए। लेकिन, बाद में न तो उनके बेटे का एडमिशन हुआ और न ही उनके पैसे वापस किए गए। इसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की।
शिकायत मिलते ही पुलिस स्टेशन आर्थिक अपराध शाखा, क्राइम ब्रांच कश्मीर ने विस्तृत जांच शुरू की। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी आकिब जावेद ने अपने भाई मोहम्मद अहतेशाम अहमद के साथ मिलकर आपराधिक साजिश रची और झूठे वादों के जरिए पीड़ित को ठगा। आरोपियों ने बीजापुर के केबीएन मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने का झांसा दिया था।
जांच में दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और साजिश से जुड़े अपराध प्रमाणित पाए गए। इसके बाद आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 512 के तहत आरोपियों की अनुपस्थिति में अदालत में चार्जशीट दाखिल की गई।
क्राइम ब्रांच ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस लगातार नशीले पदार्थों की तस्करी, हवाला कारोबार और अवैध वित्तीय गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है। इस कार्रवाई को भी उसी अभियान का हिस्सा बताया गया है।
--आईएएनएस
वीकेयू/एएस

