Samachar Nama
×

नितिन नबीन ने दिल्ली स्थित रामकृष्ण आश्रम में की पूजा-अर्चना

नई दिल्ली, 1 जनवरी (आईएएनएस)। नए साल के मौके पर मनाए जाने वाले कल्पतरु दिवस के अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने गुरुवार को दिल्ली स्थित रामकृष्ण आश्रम में पूजा-अर्चना की। यह जानकारी पार्टी नेता ने दी।
नितिन नबीन ने दिल्ली स्थित रामकृष्ण आश्रम में की पूजा-अर्चना

नई दिल्ली, 1 जनवरी (आईएएनएस)। नए साल के मौके पर मनाए जाने वाले कल्पतरु दिवस के अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने गुरुवार को दिल्ली स्थित रामकृष्ण आश्रम में पूजा-अर्चना की। यह जानकारी पार्टी नेता ने दी।

नितिन नबीन ने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में जुड़ने की अपील करते हुए कहा, “रामकृष्ण परमहंस का आश्रम वह स्थान माना जा सकता है, जहां से स्वामी विवेकानंद सहित कई महान विभूतियों ने पीढ़ियों को प्रेरणा दी है।”

उन्होंने कहा, “बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश का हर युवा उन्हें हमेशा याद करता आया है। आज का दिन विशेष है। आज ही के दिन रामकृष्ण परमहंस ने अपने शिष्यों को दिव्य दर्शन दिए थे। उन्होंने आशीर्वाद स्वरूप उनकी इच्छाओं को पूरा होने का वरदान दिया था।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत-2047 के विजन की सराहना करते हुए नितिन नबीन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विकसित भारत के लिए पांच संकल्पों की घोषणा करते समय स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा ली है। ये संकल्प हैं- विकसित भारत, एकता, औपनिवेशिक गुलामी की मानसिकता से मुक्ति, विरासत पर गर्व और नागरिक कर्तव्य।

नितिन नबीन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, “कल्पतरु दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। इस पावन अवसर पर आज हमने दिल्ली स्थित रामकृष्ण आश्रम में श्री रामकृष्ण परमहंस जी के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए।”

उन्होंने आगे लिखा, “इसी दिन 1886 में श्री रामकृष्ण परमहंस जी ‘कल्पतरु’ के रूप में प्रकट हुए थे, वह दिव्य वृक्ष जो आत्मबोध प्रदान करता है, और उन्होंने अपने शिष्यों को आध्यात्मिक जागरण का वरदान दिया था। अपने दिव्य स्वरूप को प्रकट करते हुए उन्होंने कहा था, ‘तुम सबकी चेतना जागृत हो।"

उन्होंने कहा, “श्री रामकृष्ण परमहंस जी का आध्यात्मिक प्रकाश सत्य, शांति और आत्मबोध के मार्ग पर हम सभी के जीवन को सदैव आलोकित करता रहे।”

वहीं, इससे पहले बुधवार को दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज, संजीव झा और कुलदीप सिंह पूरी तरह घबराए हुए हैं और सुर्खियों में बने रहने के लिए रोज कोई न कोई गैर-जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं।

दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि चाहे मुख्यमंत्री की जुबान फिसलने पर टिप्पणी करना हो, सूर्य देव के नाम पर हवन करना हो, या महिला भत्ता को लेकर बयान देना हो, ये तीनों आप नेता खुद को मजाक का पात्र बना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता सौरभ भारद्वाज से पूछना चाहती है कि वह मुख्यमंत्री गुप्ता की जुबान फिसलने पर रोज टिप्पणी करते हैं, लेकिन अपनी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उन गलत बयानों पर क्या कहेंगे, जिनमें उन्होंने अस्पतालों में उच्च शिक्षा, स्कूलों में विश्वस्तरीय इलाज और 26 जनवरी को स्वतंत्रता दिवस बताया था?

कपूर ने कहा कि जनता आप नेता कुलदीप कुमार से भी पूछना चाहती है कि जब दिल्ली सरकार महिला भत्ता के लिए समिति बना चुकी है, तो फिर पंजाब में उनकी पार्टी की सरकार साढ़े तीन साल सत्ता में रहने के बावजूद अब तक वहां घोषित महिला सम्मान भत्ता क्यों लागू नहीं कर पाई है।

--आईएएनएस

एएमटी/डीकेपी

Share this story

Tags