Samachar Nama
×

हिज्बुल्लाह को निरस्त्र करना इजरायल की सुरक्षा और लेबनान के लिए जरूरी: पीएम नेतन्याहू

नई दिल्ली, 8 जनवरी (आईएएनएस)। इजरायल ने बीते दिन लेबनान के कई शहरों पर हमला किया। यह हमला हमास और हिज्बुल्लाह के ठिकानों को टारगेट करके किया गया। इस हमले के संबंध में अब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के दफ्तर से बयान सामने आया है।
हिज्बुल्लाह को निरस्त्र करना इजरायल की सुरक्षा और लेबनान के लिए जरूरी: पीएम नेतन्याहू

नई दिल्ली, 8 जनवरी (आईएएनएस)। इजरायल ने बीते दिन लेबनान के कई शहरों पर हमला किया। यह हमला हमास और हिज्बुल्लाह के ठिकानों को टारगेट करके किया गया। इस हमले के संबंध में अब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के दफ्तर से बयान सामने आया है।

बयान के अनुसार, पीएम ऑफिस की तरफ से कहा गया, "अमेरिका की मध्यस्थता से इजरायल और लेबनान के बीच हुए सीजफायर समझौते में साफ कहा गया है कि हिज्बुल्लाह को पूरी तरह से निरस्त्र कर देना चाहिए। यह इजरायल की सुरक्षा और लेबनान के भविष्य के लिए जरूरी है।"

वहीं एक अन्य पोस्ट में कहा गया, "लेबनान सरकार और लेबनानी सैन्य बल की इस दिशा में की गई कोशिशें एक अच्छी शुरुआत हैं, लेकिन वे काफी नहीं हैं, जैसा कि हिज्बुल्लाह की ईरान के समर्थन से अपने आतंकवादी ढांचे को फिर से हथियारबंद करने और फिर से बनाने की कोशिशों से पता चलता है।"

इजरायल ने सोमवार को लेबनान में हिज्बुल्लाह और हमास के कई ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। इजरायल की ओर से किए गए इन हमलों में लेबनान का तीसरा सबसे बड़ा शहर भी शामिल था।

लेबनान की सरकारी न्यूज एजेंसी ने कहा कि हमले में सिडोन के एक इंडस्ट्रियल इलाके में एक कमर्शियल बिल्डिंग तबाह हो गई। इजरायल के सरकारी कान टीवी ने बताया कि कई लोग घायल हुए हैं, लेकिन किसी के मरने की तुरंत कोई खबर सामने नहीं आई।

वहीं न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने मंगलवार सुबह एक बयान जारी कर कहा कि उसने सोमवार को शुरू हुए ताबड़तोड़ हमलों में लेबनान के कई इलाकों में हिजबुल्लाह और हमास के ठिकानों को निशाना बनाया है।

आईडीएफ ने कहा, "हमलों में जमीन के ऊपर और नीचे कई हथियार रखने की जगहों और सैन्य ढांचों को निशाना बनाया गया, जिनका इस्तेमाल हिजबुल्लाह ने आईडीएफ सैनिकों और इजरायली सरकार के खिलाफ हमले करने के साथ-साथ अपनी सैन्य क्षमताओं को फिर से बनाने के लिए किया था।"

लेबनान की नेशनल न्यूज एजेंसी ने कहा कि चार घर तबाह हो गए और गाड़ियों और दुकानों को बहुत नुकसान हुआ, जबकि सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई। इजरायली सेना ने दावा किया कि लेबनान में किए गए इन हमलों का मकसद हिज्बुल्लाह के खतरों को हटाना है।

--आईएएनएस

केके/डीएससी

Share this story

Tags