हर्षवर्धन सपकाल की गंदी राजनीति से उन्हें वोट नहीं मिलेंगे: पूनम महाजन
नालासोपारा, 11 जनवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भाजपा को लेकर दिए विवादित बयान पर भाजपा नेता पूनम महाजन ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि उनकी गंदी राजनीति से उन्हें वोट नहीं मिलने वाले हैं।
नालासोपारा में भाजपा नेता पूनम महाजन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मुझे नहीं पता कि महाराष्ट्र के लोग उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर कितना जानते हैं, या उनके अपने गांव वाले उन्हें कितना जानते हैं, लेकिन उन्होंने जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है, वह बहुत निराशाजनक है। ऐसी गंदी बातें और गंदी राजनीति से उन्हें वोट नहीं मिलेंगे। मैं उनसे अपील करती हूं कि पहले वे अपने मूल्यों और संस्कृति को देखें। आप जिस तरह से मुख्यमंत्री के लिए गलत भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, महाराष्ट्र की महिलाएं आपसे पूछेंगी कि आप कौन हैं।
हिजाब वाली महिला पीएम बनेगी, ओवैसी के इस बयान पर उन्होंने कहा कि पहले ओवैसी को हिजाब पहनने वाली महिला को विधायक या सांसद बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाहर जाने की जरूरत नहीं है, ओवैसी पहले अपने घर से शुरुआत करे। घर की महिलाएं जो हिजाब पहनती हैं, उन्हें चुनाव लड़वाए। भाई-भाई खेलना बंद करे। उन्हें बांटने की राजनीति बंद कर देनी चाहिए। जनता जागरूक है, सबकुछ जानती है।
उन्होंने महाराष्ट्र सरकार की लाडकी बहिन योजना का जिक्र करते हुए कहा कि बीएमसी चुनाव से इसका कुछ भी संबंध नहीं है। हमारा काम महिलाओं को शक्ति देना है। कांग्रेस की सरकार नहीं है कि चुनाव की वजह से पैसों का इस्तेमाल करे। सरकार ने तय किया है कि महिलाओं को सशक्त किया जाएगा।
पूनम महाजन ने लखपति दीदी का जिक्र करते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान ही हमारी सरकार की प्राथमिकता है।
उन्होंने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि जब नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में पीएम पद की शपथ ली थी, तो उन्होंने कहा था कि जब तक बहनें सक्षम नहीं होंगी, देश आगे नहीं बढ़ेगा। तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अगर बनना है तो महिलाओं को आगे बढ़ाना होगा। हम लाडकी बहनों को भी लखपति दीदी बनाएंगे।
--आईएएनएस
डीकेएम/डीकेपी

