Samachar Nama
×

हरियाणा: नूंह में भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी देने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार

नूंह, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। हरियाणा में नूंह जिले की फिरोजपुर झिरका पुलिस ने भाजपा मंडल अध्यक्ष फिरोजपुर झिरका को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने वाले दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
हरियाणा: नूंह में भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी देने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार

नूंह, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। हरियाणा में नूंह जिले की फिरोजपुर झिरका पुलिस ने भाजपा मंडल अध्यक्ष फिरोजपुर झिरका को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने वाले दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी की पहचान मुन्ना पुत्र इकबाल निवासी हिरवाड़ी थाना सदर फिरोजपुर झिरका के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त किए गए मोबाइल फोन को बरामद किया गया है।

उप पुलिस अधीक्षक फिरोजपुर झिरका अजायब सिंह के अनुसार, इस संदर्भ में भाजपा मंडल अध्यक्ष ने नूंह पुलिस को शिकायत दी कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके फेसबुक अकाउंट पर मुन्ना डैमरोत और मोईन खान ने धमकी भरे व अश्लील कमेंट किए और जान से मारने की धमकी दी। नूंह पुलिस ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए थाना शहर फिरोजपुर झिरका में केस दर्ज किया और आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने 18 दिसंबर को मुकदमे में आरोपी मोईन खान पुत्र जाकिर निवासी रंगाला राजपुर थाना शहर फिरोजपुर झिरका को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल किए गए दो मोबाइल फोन को बरामद कर उसे अदालत में पेश किया। इसके बाद फिरोजपुर झिरका पुलिस ने बुधवार को आरोपी मुन्ना डैमरोत उपरोक्त को भी गिरफ्तार कर लिया और अदालत में पेश किया गया।

अजायब सिंह डीएसपी फिरोजपुर झिरका ने कहा कि जहां तक भाजपा मंडल अध्यक्ष निशा सैनी की सुरक्षा का मामला है, पूरी घटना आला अधिकारियों के संज्ञान में है। उसकी भी जांच की जा रही है।

वहीं, हरियाणा पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि कुख्यात अपराधी, ड्रग तस्कर की धरपकड़ एवं अपराधियों के अड्डे पर रेड लगातार जारी है। उद्देश्य अपराधियों को जेल भेजना और पब्लिक प्लेस को सुरक्षित रखना है, ताकि लोग बेखौफ जीवन-यापन कर सकें।

पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों का ब्यौरा देते हुए बताया कि 25 दिसंबर को कुल 348 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें 35 जघन्य तथा 7 भगोड़े अपराधी शामिल हैं।

इस दौरान 8 के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया और 2 की इंटेलिजेंस सूचना अन्य राज्यों के साथ साझा की गई।

पुलिस ने बताया कि आर्म्स एक्ट के 7 मुकदमों में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे 8 कट्टा/पिस्तौल तथा 13 जिंदा कारतूस बरामद की गई।

इस दौरान दर्जनों ड्रग तस्कर पकड़े गए। भारी मात्रा में ड्रग बरामद किया गया।

--आईएएनएस

एमएस/डीकेपी

Share this story

Tags